चौधरी कमेटी की प्रमुख सिफारिशें
1सरकारी भर्तियों में सेना में सेवा अवधि के वर्षों की संख्या के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट 2 अग्निवीरों को राज्य के सभी वर्दीधारी विभागों में क्षैतिज आरक्षण, इसकी सीमा कैबिनेट तय करेगी 3उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक पूर्व अग्निवीरों को राज्य के शिक्षण संस्थानों की सीटों पर आरक्षण 4 राज्य की स्वरोजगार और ऋण योजनाओं में विशेष प्राथमिकता, जिससे वे स्वरोजगार स्थापित कर सकें 5 उपनल में पूर्व सैनिकों के समान अग्निवीरों को भी सरकारी विभागों में आउटसोर्स सेवाओं में प्राथमिकता
ये भी पढ़ें- 25 साल की शिक्षिका15 वर्ष के किशोर को लेकर फरार, रचा ली शादी, एडीजी तक पहुंचा मामला