लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू: हजारों युवा सेना में शामिल होने को उत्साहित
लखनऊ के एएमसी सेंटर और कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में 10 जनवरी 2025 को अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत हुई। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) के तत्वावधान में आयोजित इस रैली में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य भारतीय सेना के लिए सर्वश्रेष्ठ और योग्य अभ्यर्थियों का चयन करना है।पहले दिन की गतिविधियां
- भर्ती रैली के पहले दिन अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए कानपुर नगर जिले के कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कुल 1245 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
- इनमें से 947 (76.06%) अभ्यर्थी उपस्थित हुए। अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण और अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा।
- आने वाले दिनों का शेड्यूल
- 11 जनवरी 2025 को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए फतेहपुर और गोंडा जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। फतेहपुर जिले से बिंदकी, फतेहपुर और खागा तहसीलों के अभ्यर्थी।
- गोंडा जिले से गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसीलों के अभ्यर्थी। भर्ती रैली में अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।
- 13 जिलों के अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। इस भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 13 जिलों के लगभग 10,000 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। इनमें शामिल जिले हैं।
- औरैया
- चित्रकूट
- कन्नौज
- बांदा
- महोबा
- हमीरपुर
- बाराबंकी
- गोंडा
- कानपुर देहात
- उन्नाव
- कानपुर नगर
- फतेहपुर
- लखनऊ
.अभ्यर्थियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी दलाल या बिचौलिए के झांसे में न आएं। .सेना ने यह भी चेतावनी दी है कि अनुचित साधनों का सहारा लेने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
.सेना ने सुनिश्चित किया है कि केवल योग्य और उपयुक्त अभ्यर्थियों का ही चयन होगा।
अभ्यर्थियों के लिए सलाह
.अभ्यर्थी दलालों से सतर्क रहें। .अपने दस्तावेज सही और पूरी तैयारी के साथ आएं। .अनुचित साधनों का सहारा न लें। .शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित अभ्यास करें।
भर्ती प्रक्रिया के चरण
.शारीरिक परीक्षण .दौड़ .पुश-अप .लॉन्ग जंप .हाई जंपदस्तावेज़ सत्यापन
.पहचान पत्र .शैक्षिक प्रमाण पत्र मेडिकल परीक्षण: शारीरिक फिटनेस की जांच। फाइनल मेरिट लिस्ट: सभी परीक्षणों में सफल उम्मीदवारों की घोषणा। अभ्यर्थियों का उत्साह: अभ्यर्थियों में भर्ती रैली को लेकर उत्साह देखा गया। सेना में शामिल होने का सपना लिए युवाओं ने कहा कि वे देश की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। भर्ती का महत्व: इस भर्ती रैली से भारतीय सेना को नई ऊर्जा और जोश से भरपूर युवा सैनिक मिलेंगे। अग्निवीर योजना के तहत चयनित अभ्यर्थी सेना के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देंगे।