कैबिनेट में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
इससे पहले सोमवार को
उत्तर प्रदेश कैबिनेट में 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसमें महाविद्यालय में न्यूनतम तैनाती को पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष किया गया है।सरकार ने नई शीरा नीति को मंजूरी दे दी है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार की तरह देसी मदिरा के लिए 19 फीसद शीरा मुहैया कराया जाएगा। चीनी मिलों को 20 रुपये क्विंटल विनियामक शुल्क देना होगा। लघु उद्योगों को भी शीरा मुहैया कराने की व्यवस्था है। एफडीआई नीति में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
योग एवं आरोग्य केंद्र स्थापना की मंजूरी
जनपद बागपत में अंतर्राष्ट्रीय योग एवं आरोग्य केंद्र स्थापना हेतु प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बागपत तहसील के ग्राम हरियाखेवा में 1.069 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित करने को मंजूरी मिली है। इसके अलावा प्रदेश के हेरिटेज इमारतों को संरक्षित करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप द्वारा डेवलप करने के प्रस्ताव को कैबिनेट से हरी झंडी मिली है।