scriptभारी बर्फबारी के बाद अब 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा | Patrika News
लखनऊ

भारी बर्फबारी के बाद अब 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा

Yellow alert of cold wave:पहाड़ों में भारी बर्फबारी के बाद राज्य के 11 जिले शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। आईएमडी ने 11 जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बर्फबारी के बाद कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे लुढ़क गया है। इससे जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

लखनऊDec 10, 2024 / 09:03 am

Naveen Bhatt

After heavy snowfall, cold wave alert has now been issued in 11 districts

राज्य के 11 जिलों में आज शीतलहर का येलो अलर्ट जारी हुआ है

Yellow alert of cold wave:आईएमडी ने पर्वतीय इलाकों में रविवार और सोमवार को हुई भारी बर्फबारी के बाद अब उत्तराखंड के 11 जिलों में भीषण शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई। आईएमडी ने मंगलवार को शीतलहर का लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में केदारनाथ, बदरीनाथ सहित औली, हर्षिल, चकराता, केदारकांठा, हरकीदून, मसूरी, धनोल्टी, मुनस्यारी, जागेश्वर, नैनीताल अल्मोड़ा,चंपावत,बागेश्वर में सोमवार को जमकर बर्फबारी हुई है। बारिश के बाद आज कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। भीषण ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आईएमडी ने राज्य के 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट कर दिया है। इधर, बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं।

बर्फबारी से सड़कें बंद

उत्तराखंड में बर्फबारी से मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे बाधित हो गया था, जिसे दोपहर तक खोला जा सका। पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले कई इलाकों में भी कई सड़कें बंद हो गईं। इससे स्थानीय लोगों-यात्रियों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी बर्फबारी से बंद थल-मुनस्यारी सड़क सोमवार रात तक नहीं खोली जा सकी थी। हालांकि प्रशासन की टीमें सड़कों को खोलने में जुटी हुई हैं।
ये भी पढ़ें- 23 PCS अफसरों के रातोंरात तबादले, कई एडीएम-एसडीएम भी बदले

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

भीषण बर्फबारी के बाद राज्य में ठंड चरम पर पहुंच गई है। पर्वतीय इलाकों में नलों में पानी जम चुका है। इससे पेयजल संकट पैदा हो गया है। आईएमडी ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। शीतलहर के बाद राज्य में ठंड और बढ़ जाएगी।

Hindi News / Lucknow / भारी बर्फबारी के बाद अब 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो