बर्फबारी से सड़कें बंद
उत्तराखंड में बर्फबारी से मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे बाधित हो गया था, जिसे दोपहर तक खोला जा सका। पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले कई इलाकों में भी कई सड़कें बंद हो गईं। इससे स्थानीय लोगों-यात्रियों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी बर्फबारी से बंद थल-मुनस्यारी सड़क सोमवार रात तक नहीं खोली जा सकी थी। हालांकि प्रशासन की टीमें सड़कों को खोलने में जुटी हुई हैं। ये भी पढ़ें- 23 PCS अफसरों के रातोंरात तबादले, कई एडीएम-एसडीएम भी बदले