ये भी पढ़ें- पकड़े गए कमलेश तिवारी के दोनों कातिल, भाजपा का आया बड़ा बयान, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई सीएम ने जारी किया आदेश- सीएम योगी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कमलेश तिवारी के परिवार को तत्काल रूप से 15 लाख रूप की मदद व सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में एक आवास की सुविधा दी जाए। साथ ही कहा है कि मामले में पकड़े गए दोनों मुख्य आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए। वहीं हत्या की साजिश में शामिल सभी अभियुक्तों के खिलाफ प्रभावी अभियोजन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उधर कमलेश तिवारी की पत्नी मीरा तिवारी ने हत्यारों की चेहरा देखने की इच्छा जताई है। उन्होंने एक इंटर्वयू में कहा हैं कपडा़ हटाकर उन हत्यारों का चेहरा देखना चाहती हूं, उसके बाद उन्हें फांसी से कम की कोई सजा नहीं मिलनी चाहिए। मीरा ने यह भी कहा कि अगर हमारे हवाले कर दिए जाए हत्यारें तो उन्हें अपने हिसाब से सजा देते। जैसे उन लोगों ने कमलेश तिवारी को मारा है वैसे ही हम उन्हें मारना चाह रहे हैं। मारकर उनका भी खून देखना चाहते हैं।