खेले कई मैच- साल 2019 में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को इकाना स्टेडियम में खेल के लिए आमंत्रित किया।अफगानिस्तान ने सीरीज खेली और टी-20 में तो हराया भी। नवंबर में इकाना स्टेडियम में ही अफगानिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरोना के कारण वह स्थगित कर दी गई।
ये भी पढ़ें- Afghanistan Crisis : अफगानी छात्रा का दर्द- तालिबानी कठमुल्लों को पता चला, पढ़ाई कर रही तो परिवारवालों को मार डालेंगे अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी को खूब पसंद आया लखनऊ-
अफगानिस्तान टीम ने जब आखिरी बार लखनऊ में मैच खेला था तो उन्हें अपने घर जैसे महसूस हुआ था। टीम के खिलाड़ी रहमुनाल्लाह गुरबज ने कहा था काबुल और लखनऊ में कोई फर्क नहीं। यहां भी खूब प्यार मिलता है। कप्तान राशिद खान तो लखनऊ के खान-पान व तहजीब के कायल है।
अफगानिस्तान टीम ने जब आखिरी बार लखनऊ में मैच खेला था तो उन्हें अपने घर जैसे महसूस हुआ था। टीम के खिलाड़ी रहमुनाल्लाह गुरबज ने कहा था काबुल और लखनऊ में कोई फर्क नहीं। यहां भी खूब प्यार मिलता है। कप्तान राशिद खान तो लखनऊ के खान-पान व तहजीब के कायल है।
ये भी पढ़ें- Afghan Crisis: सपा सांसद का बड़ा बयान, बोले- तालिबान अफगानिस्तान की ताकत है अब क्या होगा- अफगानिस्तान में जिस तरह के हालात है उसका असर तो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पर खूब पड़ेगा। हालांकि जानकारों का कहना है कि तालिबानियों को क्रिकेट ही एकमात्र खेल है जो सबसे पसंद है। लेकिन इस खेल को लेकर स्थितियां आखिर आगे कैसी होंगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इकाना स्पोर्ट्स सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा का कहना है कि जो कुछ हो रहा है वह खेल के लिए ठीक नहीं है।