scriptलखनऊ Civil Court से कूदी महिला अधिवक्ता, Facebook Live के बाद मौत | Advocate Maya Rawat Tragic Death: Facebook Live Suicide from Lucknow Civil Court | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ Civil Court से कूदी महिला अधिवक्ता, Facebook Live के बाद मौत

लखनऊ के सिविल कोर्ट में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां महिला अधिवक्ता माया रावत ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से पहले उन्होंने फेसबुक पर लाइव होकर अपनी अंतिम इच्छाओं को व्यक्त किया।

लखनऊAug 23, 2024 / 08:54 am

Ritesh Singh

Lucknow Civil Court Suicide

Lucknow Civil Court Suicide

Lucknow Civil Court Suicide: लखनऊ के वजीरगंज इलाके में स्थित सिविल कोर्ट में गुरुवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 32 वर्षीय महिला अधिवक्ता माया रावत ने कोर्ट की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पहले माया ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पीड़ा और अंतिम इच्छाओं को साझा किया।
यह भी पढ़ें

 UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान ‘Traffic’ में बड़ा बदलाव, नई बस रूट जानकारी जारी

 माया की अपने ससुराल में अंतिम संस्कार की अपील

जानकीपुरम चौधरी पुरवा की निवासी माया रावत की शादी इटौजा निवासी सतीश से हुई थी। दोनों के बीच पिछले दस वर्षों से एक कानूनी मामला चल रहा था। गुरुवार को माया कोर्ट में अपने केस की पैरवी के लिए आई थीं, लेकिन शाम करीब पांच बजे उन्होंने कोर्ट की दो बिल्डिंगों को जोड़ने वाले ब्रिज से कूदकर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ें

Rain Alert: हरदोई में 21 से 27 तक बारिश, उमस और तेज हवाओं का अलर्ट, 10 जिलों में रहें सतर्क 

फेसबुक लाइव पर आखिरी संदेश

फेसबुक लाइव के दौरान माया ने कहा कि उसके जिंदा रहते किसी ने उसकी बात नहीं सुनी, लेकिन मरने के बाद उसकी इच्छा पूरी की जाए। उसने यह भी कहा कि उसके शव को मायके न भेजा जाए, बल्कि उसका अंतिम संस्कार ससुराल में किया जाए। माया ने अपने छोटे भाई इंद्रपाल के लिए डेढ़ लाख रुपये ससुराल वालों से लेकर देने की बात भी कही, क्योंकि भाई ने उसके इलाज में काफी पैसा खर्च किया था। अंत में माया ने सभी को अंतिम प्रणाम किया।
यह भी पढ़ें

UP पुलिस सिपाही भर्ती: डीजीपी प्रशांत कुमार का बड़ा बयान, सॉल्वर गैंग पर कड़ी नजर

वकीलों ने बचाने की कोशिश 

इस घटना के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने माया को बचाने का प्रयास किया और शोर मचाया, लेकिन तब तक माया ने छलांग लगा दी थी। पुलिस ने माया को गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माया रावत के इस कदम ने न्याय न मिलने की उसकी निराशा और मरने के बाद शांति की तलाश को उजागर किया।

Hindi News/ Lucknow / लखनऊ Civil Court से कूदी महिला अधिवक्ता, Facebook Live के बाद मौत

ट्रेंडिंग वीडियो