लखनऊ

UP IPS Transfer: यूपी में 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर, आगरा जोन के नए ADG बने अनुपम कुलश्रेष्ठ, देखें लिस्ट

UP IPS Transfer: यूपी में 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। आरके स्वर्णकार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने हैं। वहीं, आगरा जोन के नए ADG अनुपम कुलश्रेष्ठ बने हैं।

लखनऊAug 19, 2023 / 05:00 pm

Anand Shukla

यूपी में 9 IPS अफसरों का तबादला हुआ है।

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। शनिवार दोपहर 9 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। ट्रांसफर सूची के अनुसार आईपीएस बीपी जोगदंड को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। बीपी जोगदंड मौजूदा समय में कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे। वहीं, आरके स्वर्णकार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर और राजीव कृष्ण एडीजी सतर्कता अधिष्ठान बने। डीजीपी मुख्यालय ने स्थानांतरण सूची जारी कर दी है।
9 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट

1. बीपी जोगदंड- एडीजी महिला,बाल सुरक्षा संगठन

2. आरके स्वर्णकार- कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर

3. राजीव कृष्ण- एडीजी सतर्कता अधिष्ठान बने

4. अनुपम कुलश्रेष्ठ- एडीजी आगरा जोन बनाए गए
5. मोहित अग्रवाल- एडीजी यूपी एटीएस बनाए गए

6. नवीन अरोरा- एडीजी तकनीकी सेवाएं बनाए गए.

7. बी0 डी0 पॉल्सन – अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा

8. डॉ- संजीव गुप्ता- सचिव गृह उत्तर प्रदेश
9. एल0 आर0 कुमार पुलिस उपनिदेशक कानून एवं व्यवस्था

यह भी पढ़ें

हरी साड़ी, मांग में सिंदूर, सीमा हैदर ने मनाया हरियाली तीज, भगवान की आरती उतारकर पति को लगाया तिलक

Hindi News / Lucknow / UP IPS Transfer: यूपी में 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर, आगरा जोन के नए ADG बने अनुपम कुलश्रेष्ठ, देखें लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.