ये भी पढ़ें- शादी के दिन अदिति सिंह ने जारी की खास तस्वीर, पिता को याद करते हुए दिया बड़ा भावुक बयान पहुंचे कई दिग्गेज नेता- आपको बता दें कि दिल्ली के एमजी रोड स्थित जोरबाग होटल में अदिति व अंगद की शादी का समारोह हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि 23 नवंबर को पंजाब के नवांशहर में शादी के रिसेप्शन का कार्यक्रम हैं। वहीं रायबरेली में भी संभवतः एक कार्यक्रम का आयोजन होना है। इससे पूर्व 20 नवंबर मेहेंदी सेरेमनी हुई थी। बताया जा रहा है कि आज के शादी समारोह में कई राजनेताओं, फिल्मी सितारों ने शिरकत की है। भाजपा के कई दिग्गजों ने भी शादी में शिरकत की है।
ये भी पढ़ें- होमगार्ड मामले में लखनऊ में हुआ बहुत बड़ा घोटाला, एक ही थाने में हुआ लाखों का गबन, डीजीपी ने तुरंत सभी जिलों में जारी किए निर्देश पिता की आ रही थी याद-
शादी से पहले अदिति सिंह ने आज अपने पिता अखिलेश सिंह को भी याद किया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस शुभ कार्य में पिता के न होने का गम जाहिर किया। अदिति ने कहा कि उन्हें आज के दिन अपने पिता की बहुत याद आ रही है। निम्न देखें शादी की बाकी तस्वीरें-