लखनऊ

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह-अंगद सैनी हुए एक-दूजे के, देखें पूरी wedding album

रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह आखिरकार अंगद बेदी के साथ शादी के बंधन में बंध गई।

लखनऊNov 21, 2019 / 11:44 pm

Abhishek Gupta

Aditi Wedding

लखनऊ. रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह आखिरकार अंगद बेदी के साथ शादी के बंधन में बंध गई। दिल्ली में हुए शादी समारोह में उन्होंने पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ सात फेरे लिए। उनकी शादी की कुछ तस्वीरें पत्रिका के हाथ लगी हैं, जिसमें अदिति लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उनके साथ उनके परिवार के कुछ लोग भी साथ दिख रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में उनके परिवार के लोग द्वार पर बारातियों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शादी के दिन अदिति सिंह ने जारी की खास तस्वीर, पिता को याद करते हुए दिया बड़ा भावुक बयान

पहुंचे कई दिग्गेज नेता-

आपको बता दें कि दिल्ली के एमजी रोड स्थित जोरबाग होटल में अदिति व अंगद की शादी का समारोह हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि 23 नवंबर को पंजाब के नवांशहर में शादी के रिसेप्शन का कार्यक्रम हैं। वहीं रायबरेली में भी संभवतः एक कार्यक्रम का आयोजन होना है। इससे पूर्व 20 नवंबर मेहेंदी सेरेमनी हुई थी। बताया जा रहा है कि आज के शादी समारोह में कई राजनेताओं, फिल्मी सितारों ने शिरकत की है। भाजपा के कई दिग्गजों ने भी शादी में शिरकत की है।
ये भी पढ़ें- होमगार्ड मामले में लखनऊ में हुआ बहुत बड़ा घोटाला, एक ही थाने में हुआ लाखों का गबन, डीजीपी ने तुरंत सभी जिलों में जारी किए निर्देश

पिता की आ रही थी याद-
शादी से पहले अदिति सिंह ने आज अपने पिता अखिलेश सिंह को भी याद किया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस शुभ कार्य में पिता के न होने का गम जाहिर किया। अदिति ने कहा कि उन्हें आज के दिन अपने पिता की बहुत याद आ रही है। निम्न देखें शादी की बाकी तस्वीरें-

Hindi News / Lucknow / कांग्रेस विधायक अदिति सिंह-अंगद सैनी हुए एक-दूजे के, देखें पूरी wedding album

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.