scriptअवैध शराब के धंधे में लिप्त 250 लोगों पर कार्रवाई, वाहन भी किए गए जब्त | Action on 250 people involved in illegal liquor business | Patrika News
लखनऊ

अवैध शराब के धंधे में लिप्त 250 लोगों पर कार्रवाई, वाहन भी किए गए जब्त

अवैध शराब के धंधे में लिप्त कुल 250 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और आठ वाहन भी जब्त किए गए हैं।

लखनऊOct 12, 2020 / 11:01 pm

Karishma Lalwani

अवैध शराब के धंधे में लिप्त 250 लोगों पर कार्रवाई, वाहन भी किए गए जब्त

अवैध शराब के धंधे में लिप्त 250 लोगों पर कार्रवाई, वाहन भी किए गए जब्त

लखनऊ. बीते कुछ महीनों से अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए आबकारी विभाग अभियान चला रहा है और इस धंधे में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिला स्तर पर लगातार छापामारी चल रही है। प्रदेशभर में आब तक 763 मामले सामने आए हैं। इनमें से लखनऊ में 200 लीटर शराब बरामद करके तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 21083.40 लीटर स्प्रिट बरामद करके नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जबकि शराब बनाने में प्रयोग होने वाला 79,019 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया है। अवैध शराब के धंधे में लिप्त कुल 250 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और आठ वाहन भी जब्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार की तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को रोजगार देने के लिए योजना, मिलेगी आर्थिक मदद

वहीं, बागपत में कैराना रोड टांडा बाईपास तिराहा के पास से 155 पेटी व 48 पौवा अवैध शराब बरामद करके तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सहारनपुर में एक ट्रक से 148 कट्टों में 46160 किलोग्राम अवैध भांग बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी।
ये भी पढ़ें: झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार

प्रदेश के हर कार्यालय में सफाई अभियान

आगामी त्योहारों को देखते हुए आबकारी विभाग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है। इसके तहत विभाग के समस्त कार्यालयों में 16 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के हर कार्यालयों में सफाई करने के साथ फाइलों, कंप्यूटर आदि को व्यवस्थित किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / अवैध शराब के धंधे में लिप्त 250 लोगों पर कार्रवाई, वाहन भी किए गए जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो