ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार की तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को रोजगार देने के लिए योजना, मिलेगी आर्थिक मदद वहीं, बागपत में कैराना रोड टांडा बाईपास तिराहा के पास से 155 पेटी व 48 पौवा अवैध शराब बरामद करके तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सहारनपुर में एक ट्रक से 148 कट्टों में 46160 किलोग्राम अवैध भांग बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी।
ये भी पढ़ें: झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, धमाके के साथ एक-एक कर फटने लगे गैस सिलेंडर, चारों तरफ हाहाकार प्रदेश के हर कार्यालय में सफाई अभियान आगामी त्योहारों को देखते हुए आबकारी विभाग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है। इसके तहत विभाग के समस्त कार्यालयों में 16 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के हर कार्यालयों में सफाई करने के साथ फाइलों, कंप्यूटर आदि को व्यवस्थित किया जाएगा।