ये भी पढ़ें- मस्जिद के लिए हिंदू बोले- हम देंगे जमीन, बताई यह जगहें, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद की पेशकश यहां भी खुले दिखे स्कूल- सीएमएस स्कूल के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि स्कूल के एक कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कुछ बच्चों को बुलाया गया था। स्कूल में पढ़ाई नहीं हुई थी। वहीं पारा स्थित एलएवाई मैनपुरिया स्कूल और कानपुर व सीतापुर रोड स्थित कुछ स्कूलों के भी खुले होने की सूचना मिली। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने इस बाबत बताया है कि स्कूल बंद होने की सूचना उनके पास नहीं आई है, लेकिन इसका पता लगाया जाएगा। जो भी दोषी सिद्ध पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- अयोध्या पर फैसले के बाद राम लाल को यह दर्जी ही पहनाएंगे वस्त्र, सिर्फ इन्हीं के पास है श्रीराम की सटीक नाप शनिवार को भी स्कूल रहे खुले- शनिवार को भी लखनऊ के कई विद्यालय खुले दिखे। कुछ जगहों से तस्वीर ऐसे भी देखने को मिली है जहां विद्यालय तो बंद रहे, लेकिन जानकारी न होने के कारण बच्चे स्कूल पहुंचे और ज्ञात होने पर वापस घर लौट गए। लखनऊ के सरोजनी नगर के गौरी में विद्यालय खुले दिखे। सीतापुर रोड स्थित भी एक स्कूल खुला पाया गया। बच्चे पहुंचे, लेकिन पढ़ाई नहीं हुई। शिक्षक आए और अपना काम करके चले गए।