आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “पूरा विश्व एक सुर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म की निंदा कर रहा है। लेकिन, इसे भारत के लोकतंत्र का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि विपक्षी दलों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। अब परिस्थितियां ऐसी बन चुकी हैं कि यह तथाकथित धर्मनिरपेक्षता देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुका है। अगर आप पर जुल्म होगा, तो आप अपनी बात रखेंगे और दूसरों पर होगा, तो आप खामोश हो जाएंगे। यही भारतीय राजनीति में विपक्ष का दोगलापन है।”
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को लेकर
अखिलेश यादव की खामोशी पर सवाल उठाये। उन्होंने दो टूक कहा, “आखिर अखिलेश यादव ने अब तक इस पर अपना मुंह क्यों नहीं खोला है? वे चुप क्यों हैं? राहुल गांधी ने अब तक इस पर मुंह क्यों नहीं खोला है? कहां है उद्धव ठाकरे का हिंदू हृदय सम्राट का तमगा? तेजस्वी यादव, शरद पवार, ममता बनर्जी सबने इस मसले पर अपना मुंह सिल लिया है। कोई भी बोलने को तैयार क्यों नहीं हो रहा है? अगर इनमें से एक-दो लोग इस पर बयान देते भी हैं, तो कहते हैं कि बांग्लादेश में ‘अल्पसंख्यकों के साथ जो हो रहा है’। वे ‘हिंदू’ शब्द बोलने से कतराते हैं।”
इस बीच, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “आखिर ये सब क्या हो रहा है? ये लोग हिंदू शब्द तक उच्चारित नहीं करते हैं। हिंदुओं पर इतना अत्याचार हो रहा है, लेकिन ये लोग एक शब्द तक बोलने को तैयार नहीं होते हैं। इसलिए, मैंने इस बात पर जोर दिया कि जिस तरह से ‘कश्मीर फाइल्स’ बनी थी, उसी तरह से अब बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही ज्यादती पर कोई न कोई फिल्म बननी चाहिए, ताकि सब लोग सच्चाई से रू-ब-रू हो सकें। कश्मीर को लेकर जब फिल्म बनाई गई थी, तो सभी विपक्षी उसे गलत साबित करने में लगे हुए थे।”
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हो रहे हैं हमले
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले बढ़ रहे हैं। हालांकि, वहां की अंतरिम सरकार ने हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों को हरसंभव सुरक्षा का आश्वासन दिया है। मंगलवार को अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पीड़ित हिंदुओं से मुलाकात भी की थी और उनसे आग्रह किया था कि वे सरकार को लेकर किसी प्रकार का पूर्वाग्रह बनाने से बचें। उन्होंने कहा, “हमारे लिए इस देश का हर नागरिक सर्वोपरि है, उसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।”
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को पद ग्रहण करने पर बधाई दी थी, तो उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर ध्यान दिया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।