कोविड वार्ड में भर्ती शशि भूषण न्याय विहार सीतापुर निवासी शशि भूषण शुक्ला डालीबाग स्थित ग्रामीण अधिकरण विभाग में अकाउंटेंट हैं। उन्होंने घर के अंदर कमरे में ब्लेड से हाथ की नस और गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। शशि भूषण को खून से लथपथ देखकर उनका बेटा आनन फानन परिवारजनों की मदद से उन्हें सिविल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उन्हें पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती कर लिया। वहीं घटना की जानकारी एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्र को दी गई। उन्होंने परिवार वालों से मुलाकात कर पूरी घटना को जाना।
परिवार वालों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई घटना का पता लगने के बाद एसीपी डालीगंज स्थित कार्यालय में जांच के लिए पहुंचे। एसीपी ने कहा कि दो बार कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह अवसाद में थे। हालांकि, 11 मई को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो राहत की सांस ली। उन्हें ऑफिस बुलाया जा रहा था लेकिन कोविड से कमजोरी के कारण वह आ पाने में असमर्थ थे। वह तनाव पर थे और घर पर ही आराम करना चाहते थे। इसी तनाव में उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया। एसीपी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। परिवार वाले जो भी लिखित में देंगे उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।