लखनऊ

अभिजीत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मां मीरा के नौकर ने बताया किसके कहने पर की गई थी हत्या

विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत की हत्या ने राजनीति गलियारी में भी तहलका मचा दिया था।

लखनऊNov 13, 2018 / 04:33 pm

Abhishek Gupta

Abhijeet Yadav murder case

लखनऊ. विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत की हत्या ने राजनीति के गलियारी में भी तहलका मचा दिया था। मां के कबूलनामा के बाद अब पुलिस के हत्थे घर का नौकर चढ़ा है, जिसने अपने बयान में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने सोमवार को सभापति रमेश यादव के पत्नी के नौकर को 1090 चौराहे से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। जांच में लगी पुलिस के मुताबिक, नौकर का नाम सर्वेश है जिसे अभिजीत से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था। हत्यारोपी मीरा यादव ने नौकर को भी बचाने की कोशिश में अकेले ही हत्या करने की बात कबूल ली थी। लेकिन पुलिस सर्वेश की तलाश करती रही। आपको बता दें सभापति की दूसरी पत्नी मीरा यादव बेटे अभिजीत के हत्या के मामले में पहले से ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
ये भी पढ़ें- यह महंगी चीजें बाट बनाया जा रहा स्मृति ईरानी की जीत का समीकरण, कांग्रेस बोली- एक दिन के खाने से नहीं बनता कोई पहलवान

मामले में परिवार के करीबियों का यह है कहना-
बेटे की हत्या के मामले में भले ही मां ने सरेंडर कर दिया हो, लेकिन परिवार को करीबियों की मानें तो अभिजीत अपनी मां पर वर्षों से अत्याचार करता था। परिवार के करीबियों से पुलिस को पता चला है कि अभिजीत अक्सर शराब पीकर घर में झगड़ा करता था। उनका कहना है कि अभिजीत की हत्या के आरोप में जेल गई उसकी मां मीरा यादव लंबे समय से बेटे का अत्याचार झेल रही थी। 3 साल पूर्व तो अभिजीत ने अपनी मां पर चाकू से हमला भी किया था, जिसमें मां को 18 टांके भी लगे थे। इस मामले में मां मीरा व उसका बड़ा भाई अभिषेक पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाने वाले थे, लेकिन परिजनों ने बदनामी का हवाला देकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। वारदात के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था और गिरफ्त में आए सर्वेश ने इस पर खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें- सपा इस सबसे बड़े सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, की बड़ी घोषणा…

सर्वेश ने उगली सारी बातें-

एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, सर्वेश ने पूछताछ में बताया है कि वारदात वाली रात नशे में धुत अभिजीत की उसकी मां मीरा से काफी कहासुनी हुई और बात हाथपाई तक पहुंच गई थी। मां ने कई दफा धक्का देकर अभिजीत को हटाने का प्रयास किया। इस दौरान अभिजीत गिर गया और उसके सिर में चोटें आ गई। सर्वेश ने उसे उठाकर बेड पर लिटाया और मीरा के कहने पर उसने दुपट्टे से अभिजीत का गला कसकर दबाया और उसे मार डाला। सर्वेश ने यह भी बताया कि घटना से आधे घंटे पहले अभिषेक दोस्तों के साथ दारुलशफा से नरही वाले फ्लैट पर चला गया था। यही जानकारी अभिषेक और उसके दोस्तों ने भी पुलिस को दी थी। एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि वारदात में अभिजीत के भाई अभिषेक के शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है।
यह था मामला-
आपको बता दें कि सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत की 21 अक्टूबर की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उसकी मां मीरा ने बेटे को मारने की कुबूली और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।

Hindi News / Lucknow / अभिजीत हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मां मीरा के नौकर ने बताया किसके कहने पर की गई थी हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.