ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव का फूंटा गुस्सा, इस राज्य में कार्यक्रम की अनुमति न दिए जाने पर कर दी बड़ी घोषणा, सभी दल रह गए हैरान अचानक परिवार से बना ली थी रमेश यादव ने दूरियां-
पड़ोसियों से जानकारी होने पर पता चला है कि सभापति की पत्नी मीरा यादव व उनके दोनों बेटे बेहद परेशान रहते थे।रमेश यादव द्वारा परिवार को रुपए मुहैया न करवाना व उनसे अचानक दूरी बना लेना इस परेशानी का मुख्य कारण था। बताया जा रहा है कि रमेश यादव पूर्व में महीने-महीने में कई बार परिवार से मिलने जाते थे, लेकिन आखिरी के कई महीने से वे एक बार भी परिवार से मिलने नहीं गए थे। इस कारण अभिजीत की उसके बड़े भाई से भी कभी-कभी अनबन हो जाती थी।
ये भी पढ़ें- सीबीआई में उठापटक मामले में मायावती का धमाकेदार बयान, केंद्र सरकार पर दिया ऐसा बयान जो अभी तक कोई भी दल ने दे सका बेटों का व्यवहार है समान्य- बात करें अभिजीत की, तो व्यवहार समान्य था। वह बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। उसमें ऐसी कोई भी आदत नहीं थी, जिसके लिए उसपर कोई उंगली उठा सके। पड़ोसिया का कहना है कि दोनों बेटों में किसी तरह का र्दुव्यवहार नहीं दिखा। न कोई शराब पीता दिखा और नहीं ही किसी अन्य तरह का नशा करते दिखे। आचरण का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बेटे वरिष्ठों के पैर भी छुआ करते थे।
ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने मुलायम व खुद के लिए किया बड़ा ऐलान, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के गठन पर किया यह बड़ा खुलासा अखिलेश से मिलकर मीरा कहना चाहती थी यह बात-
मीरा यादव समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश से अपने पति और विधान परिषद के सभापति रमेश यादव की शिकायत भी करना चाह रही थी। मीरा ने अपना दुखड़ा पड़ोसियों के सामने रोया भी था, जिसमें उन्होंने पिछले कुछ समय से रमेश यादव द्वारा घर खर्च न देने की बात भी कही थीं। अखिलेश यादव से मिलने के लिए उन्होंने सपा के एक पूर्व सांसद से भी कहा था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। आखिर ऐसा क्या था कि जिससे मीरा व रमेश यादव के बीच दूरिया बढ़ गई थी। ऐसा क्या हो गया था जिससे परिवार के जीवन से खुशहाली जा चुकी थी? पुलिस मामले में मीरा यादव से तफतीश कर रही। देखते हैं इस मामले में आगे क्या होता है।