वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को लोकल्याणकारी, समावेशी और विकासोन्मुख बताते हुए कहा कि बजट शानदार है और हर तबके का ध्यान रखा गया है। इसमें यूपी के नवनिर्माण की कल्पना भी निहित है। साथ ही बजट का उद्देश्य हर घर को नल, बिजली, हर गांव को सड़क व डिजिटल बनाने व हर खेत को पानी व हर हाथ को काम देना है।