आम आदमी पार्टी की ओर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में 12 मौजूदा जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। साथ ही 54 ऐसे कैंडिडेट्स को भी टिकट दिया गया है, जो बीते चुनाव में दूसरे या तीसरे नंबर पर रहे थे। इसके अलावा इस सूची में 17 ग्राम प्रधान, 12 व्यापारी 10 अधिवक्ता, 10 पूर्व ग्राम प्रधान, 8 किसान नेता, 5 महिलाओं, एक मौजूदा ब्लॉक प्रमुख, एक क्रिकेटर सहित विधानसभा का चुनाव लड़ चुके चार नेताओं को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें
आप नेता संजय सिंह ने योगी के बजट को बताया ‘लफ्फाजी बजट’
इन मुद्दों पर पंचायत चुनाव लड़ेगी ‘आप’
यूपी प्रभारी संजय ने कहा कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल मॉडल पर पंचायत चुनाव लड़ेगी। पार्टी मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त चिकित्सा के साथ ही किसानों, नौजवानों और सड़क के मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी। कहा कि पार्टी जिला पंचायत के 3000 क्षेत्रों में 3000 प्रचार वाहनों के जरिये प्रदेश के हर एक गांव और घर तक केजरीवाल मॉडल का प्रचार-प्रसार करेंगे और फिर घर-घर जाकर वोट मांगेंगे।