लखनऊ

Aaj Ka Mausam: UP में आंधी के साथ अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, IMD ने येलो अलर्ट जारी किया

Weather: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

लखनऊApr 13, 2024 / 05:27 pm

Aman Kumar Pandey

aaj ka mausam

IMD Rainfall Alert IN UP: उत्तर प्रदेश में पड़ रही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि आज यानी 13 से लेकर 15 अप्रैल तक बारिश, आंधी तूफान और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें

केशव मौर्य बोले- अखिलेश यादव के तीन यार आजम, अतीक और मुख्तार, इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

UP के इन जिलों में चलेगी तेज हवा

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के सीनियर मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मध्य क्षोभमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 13 अप्रैल शनिवार को उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश पड़ने की संभावना है। इस समय मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़,बागपत, हापुड़, बदायूं, हाथरस, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, और संभल के आसपास के क्षेत्र में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
यह भी पढ़ें

Ram Lala Surya Tilak: रामनवमी पर अयोध्या में सूर्य की किरण से होगा रामलला का तिलक, परीक्षण सफल

UP के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ गिरेंगे ओले

मौसम विभाग की मानें तो पीलीभीत, रामपुर,आगरा, अमरोहा, बरेली, बिजनौर,कासगंज, मुरादाबाद, एटा और फिरोजाबाद के आसपास बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। सीनियर मौसम विज्ञानी ने कहा, “14 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।”
यह भी पढ़ें

Premanand Ji Maharaj Health Deteriorated: वृंदावन संत प्रेमानंद जी महाराज के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है तबीयत

UP के इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी हुआ

उत्तर प्रदेश के मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, ललितपुर, महोबा, संभल, शामली,अलीगढ़, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, जालौन, हाथरस, झांसी और आसपास के इलाकों में तेज झोंकेदार हवा, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। वहीं मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, अमरोहा, आगरा, बिजनौर, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Palestine Free Slogans in Aligarh: ईद की नमाज पर अलीगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश फिलिस्तीनी समर्थित नारे लगे, पुलिस ने शुरू की जांच

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Aaj Ka Mausam: UP में आंधी के साथ अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, IMD ने येलो अलर्ट जारी किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.