लखनऊ

मरने के बाद कोई नहीं यूज कर पाएगा आपका Aadhar Card, डेथ सर्टिफिकेट बनते ही होगा डी-एक्टिवेट

Aadhar Card Update: आधार कार्ड का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है सरकार इसकी क्रेडिबिलिटी औऱ फीचर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

लखनऊMar 20, 2023 / 04:02 pm

Shivam Shukla

Aadhar Card Update

देश में किसी व्यक्ति की मौत होने के बाद अब उसका आधार कार्ड डी-एक्टिवेट किया जा सकेगा। देश में ऐसे कई केस देखने को मिले हैं जिसमें व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी उसके दस्तावेजों के आधार पर कई सरकारी स्कीम का लाभ लिया गया है। लेकिन अब इस पर सख्ती की जा रही है। यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UDAI) और रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ने इसके लिए एक मैकेनिज्म बनाने और उसे लागू करने पर काम शुरू कर दिया है।
20 प्रदेशों ने अपनायी ये व्यवस्था
जानकारी के अनुसार इस मैकेनिज्म को लागू करने के लिए रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ने प्रदेश सरकारों से भी बातचीत कर रही है। अब मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए परिजनों को मृतक का आधार कार्ड संख्या बताना आवश्यक होगा। UIDAI ने जन्म प्रमाण पत्र जारी करते समय आधार बनाने की भी स्कीम लागू कर दी है। अब तक 20 प्रदेशों ने इस मैकेनिज्म को अपना लिया हैं। आगामी दिनों में दूसरे राज्यों की भी इस मैकेनिज्म को अपनाने की उम्मीद है। ये फैसिलिटी आधार 2.0 का पार्ट हैं। आधार 2.0 के तहत सरकार इसकी क्रेडिबिलिटी बढ़ाने के साथ-साथ नए फीचर्स को भी डेवेलप कर रही है।
इसे भी पढ़ें: उमेश पाल शूटआउट का नया वीडियो आया सामने, बमबाजी के बाद भागती नजर आई भतीजी

ऐसे डी- एक्टिवेट होगा आपका Aadhar Card
कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए जाने के बाद मृतक के परिवार को आधार नंबर रद्द करने के लिए डाक्यूमेंट भेजे जाएंगे । परिवार की स्वीकृति मिलते ही आधार नंबर को बंद कर दिया जाएगा। परिवार को मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के बाद मृतक का आधार नंबर दिखाना आवश्यक होगा। यह मैकेनिज्म सभी प्रदेश सरकारों को अपनाना है इसलिए उनसे भी इस सिलसिले में बातचीत की जा रही है।
आधार नंबर बंद होने से होगा ये फायदा
बर्थ और डेथ सर्टीफिकेट रजिस्ट्रार और UDAI के बीच मृत्यु के बाद आधार नंबर लेने की प्रक्रिया लागू हो जाती है तो उसका गलत प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ेें: मिर्जापुर में भाई – बहन ने लिए 7 फेरे, पूरा गांव बना विवाह का साक्षी

Hindi News / Lucknow / मरने के बाद कोई नहीं यूज कर पाएगा आपका Aadhar Card, डेथ सर्टिफिकेट बनते ही होगा डी-एक्टिवेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.