scriptबरेली से कोर्ट में पेशी को आया शातिर कई घरों में कर गया चोरी, ऐसे हुआ खुलासा | Patrika News
लखनऊ

बरेली से कोर्ट में पेशी को आया शातिर कई घरों में कर गया चोरी, ऐसे हुआ खुलासा

Theft Exposed:बरेली से देहरादून कोर्ट में पेशी को आया एक शातिर यहां कई घरों में हाथ साफ कर भाग गया। उसके साथ उसकी पत्नी भी चोरी की घटनाओं में शमिल रही। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊDec 08, 2024 / 08:55 am

Naveen Bhatt

The accused came to appear in Dehradun court from Bareilly and ran away after stealing from many houses

चोरी का शातिर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Theft Exposed: बरेली के एक बदमाश के कारनामे जान लोग दंग रह गए। ये शातिर आरोपी उत्तराखंड की देहरादून कोर्ट में पेशी के लिए आया था और कई घरों में चोरी कर खिसक गया। एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को इस घटना का खुलासा किया। एसएसपी के मुताबिक बीते 24 नवंबर को भगत सिंह रावत निवासी सारथी बिहार नेहरू कॉलोनी ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि वह किसी काम से शहर से बाहर गए थे। रात चोरों ने खिड़की तोड़कर घर से नगदी और चांदी के सिक्के चोरी कर दिए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों में एक व्यक्ति को संदिग्ध पाया। सूचना मिली कि दूसरे राज्यों के लोग घटना के दिन देहरादून कोर्ट में पेशी के लिए आए थे। उन पर पूर्व में बंद घरों में चोरी के आरोप लगे हैं। उसी लीड के आधार पर पुलिस ने प्रमोद पाल निवासी ग्राम रहदुईया थाना आंवला जिला बरेली को गिरफ्तार किया।

पहले भी कर चुका है चोरी

चोरी के आरोप में पकड़े गए प्रमोद पाल ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में दून में किराये पर रहता था। वह 2017 और 2020 में कैंट थाना क्षेत्र में अलग-अलग चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद कोई काम न मिलने के कारण वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। 22 नवंबर को उसे देहरादून न्यायालय में पेश होना था। लिहाजा वह काफी पहले ही देहरादून आ गया। यहां नेहरू कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देकर वह वापस गांव चला गया। वह न्यायालय में पेश होने फिर वापस आया, लेकिन रुपये की कमी के कारण पेश नहीं हो पाया। गांव जाकर उसने चोरी की रकम और जेवर पत्नी को दिए थे। पुलिस ने उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Lucknow / बरेली से कोर्ट में पेशी को आया शातिर कई घरों में कर गया चोरी, ऐसे हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो