बच्चों पर कुप्रभाव का भय दिखाया
शिक्षिका के मुताबिक साल 2019 में आरोपी पंकज ने पति को भाऊवाला और शीशमबाड़ा में खरीदे गए दो प्लॉटों का कुप्रभाव बच्चों पर पड़ने का भय दिखाया। डराया कि यदि प्लाट जल्द नहीं बेचे तो उनके बच्चों पर इसका कुप्रभाव पड़ जाएगा। उसने कहा कि प्लॉट बिकवाने की जिम्मेदारी उसकी रहेगी। इस पर पति उसके झांसे में आ गए और उसके द्वारा लाए गए खरीदार को प्लाट बेच दिए। प्लाट बेचने से जो रुपये मिले वह भी पंकज ने अपने पास रख लिए। ये भी पढ़ें- पांच बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा होगी शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत