लखनऊ

मुझ पर अघोरनाथ की कृपा, मेरी हर बात होती है सच…ढोंगी ने दंपति को लगा दिया 87 लाख का चूना

Crime News:एक ढोंगी ने खुद पर देव कृपा बातकर एक दंपति से 87 लाख रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं उसने अशुभ बताते हुए दंपति का प्लाट भी कौड़ियों के दाम बिकवा दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लखनऊNov 18, 2024 / 07:53 am

Naveen Bhatt

खुद पर देव कृपा बातकर एक ढोंगी ने दंपति से 87 लाख रुपये ठग लिए

Crime News::खुद पर देवता की कृपा बताकर एक ढोंगी ने उत्तराखंड के देहरादून में दंपति को अपने झांसे में फंसा लिया। मधुकर विहार अजबपुर खुर्द देहरादून निवासी आराधना थपलियाल ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। उन्होंने बताया कि वह टिहरी जिले के नैनबाग ब्लॉक में सरकारी शिक्षक हैं। उनके पति मध्य प्रदेश में नौकरी करते हैं। बताया कि साल 2018 में उत्तरकाशी के खरसाली निवासी पंकज पंवार से उनकी जान पहचान हुई तो उसने बताया कि उस पर अघोरनाथ देवता की कृपा है। उसके मुंह से निकली हर बात सच हो जाती है। धार्मिक आस्था के चलते उन्होंने उसे अपने घर पर आमंत्रित किया। इसके बाद उसका घर पर आना-जाना शुरू हो गया। मौका पाकर आरोपी ने दंपति को झांसे में लेकर उनसे 87 लाख रुपये ठग लिए। सेलाकुई थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बच्चों पर कुप्रभाव का भय दिखाया

 शिक्षिका के मुताबिक साल 2019 में आरोपी पंकज ने पति को भाऊवाला और शीशमबाड़ा में खरीदे गए दो प्लॉटों का कुप्रभाव बच्चों पर पड़ने का भय दिखाया। डराया कि यदि प्लाट जल्द नहीं बेचे तो उनके बच्चों पर इसका कुप्रभाव पड़ जाएगा। उसने कहा कि प्लॉट बिकवाने की जिम्मेदारी उसकी रहेगी। इस पर पति उसके झांसे में आ गए और उसके द्वारा लाए गए खरीदार को प्लाट बेच दिए। प्लाट बेचने से जो रुपये मिले वह भी पंकज ने अपने पास रख लिए।
ये भी पढ़ें- पांच बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा होगी शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

मॉल का फ्लोर खरीदवाने का दिलाया झांसा

आरोपी ने शिक्षिका के पति को देहरादून के हरिद्वार रोड पर रिस्पना पुल के पास एक निर्माणाधीन मॉल दिखाया और कहा कि इसमें एक करोड़ रुपये में एक फ्लोर वह उसे दिला देगा। इससे उन्हें फायदा मिलेगा। आरोपी ने कहा कि यह मॉल उसके परिचित का है। पति उसके झांसे में आ गए और उसके बैंक खाते में करीब 87 लाख रुपये जमा करवा दिए। इसके अलावा गांव में परिवार के लिए पूजा कराने के नाम पर वह कभी 10 हजार तो कभी 22 हजार रुपये लेता रहा।

Hindi News / Lucknow / मुझ पर अघोरनाथ की कृपा, मेरी हर बात होती है सच…ढोंगी ने दंपति को लगा दिया 87 लाख का चूना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.