लखनऊ

मुख्यमंत्री आवास के पास परिवार सहित आत्मदाह का प्रयास, जनता दरवार में आया था परिवार

Lucknow News: लखनऊ में एक परिवार ने मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया है। इनका कहना है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

लखनऊMay 31, 2023 / 02:03 pm

Aman Pandey

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। पूरे परिवार ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की।हालांकि मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को आत्महत्या करने से रोक लिया।।
पीड़ित परिवार अमेठी का रहने वाला है। पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। अमेठी में उसने कई अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। वहीं अमेठी के अधिकारियों से न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गुहार लगाने पंहुचा।
तीन लोगों को जनता दरबार में भेजा
यहां दबंगों से आहात होने की वजह से पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को आत्महत्या करने से रोक लिया और परिवार के तीन लोगों को जनता दरबार में अधिकारियों से मिलाने के लिए भेज दिया।

Hindi News / Lucknow / मुख्यमंत्री आवास के पास परिवार सहित आत्मदाह का प्रयास, जनता दरवार में आया था परिवार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.