सूर्य और मंगल के बीच होगी पृथ्वी
कल अनूठी खगोलीय घटना होने वाली है। कल पृथ्वी मंगल और सूर्य के ठीक बीच में होगी। इस स्थिति में मंगल ग्रह तक सूर्य का पूरा प्रकाश नहीं पहुंचेगा। जिसके चलते रात के आसमान में मंगल ग्रह काफी चमकीला दिखाई देगा। मंगल ग्रह पूरी रात दिखाई देगा। यह ग्रह सूर्यास्त के समय उदय होगा और सूर्योदय के समय अस्त होगा। ये भी पढ़ें- Conspiracy Exposed:बेटी के प्रेमी को चरस में फंसाकर भिजवाया जेल, कारोबारी के कारनामे से लोग दंग