पूछताछ जारी दोनों ही एसयूवी को बीच रास्ते में रोक लिया गया। उनकी तलाशी में सीट के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा सोना बरामद किया गया। रियाद से आए दोनों तस्कर और हैंडलर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं कस्टम के जिस हवलदार की मिलीभगत से यह खेल किया गया। उससे भी पूछताछ जारी है। बता दें कि इससे पहले भी दुबई से आए एक तस्कर ने एक डिब्बे में लाए गए करीब दो करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट को छोड़कर भाग निकला था।