लखनऊ

चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 9.77 किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद

9.77 kg gold biscuits recovered at ChaudharyCharanSingh Airport- चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chaudhry Charan Singh International Airport) पर 9.77 किलोग्राम सोने के बिस्किट एक व्यक्ति के पास से बरामद किए गए हैं।

लखनऊSep 08, 2021 / 11:16 am

Karishma Lalwani

9.77 kg gold biscuits recovered at ChaudharyCharanSingh Airport

लखनऊ. चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chaudhry Charan Singh International Airport) पर 9.77 किलोग्राम सोने के बिस्किट एक व्यक्ति के पास से बरामद किए गए हैं। रियाद से आए दो तस्कर एक कस्टम हवलदार की मिलीभगत से 9.77 किलोग्राम सोना (Gold) एयरपोर्ट से बाहर निकाल ले गए। वे अपने अंडर वियर के पॉकेट और बेल्ट में छिपाकर सोने के 77 बिस्किट लेकर विमान से चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहां कस्टम ड्यूटी पर तैनात एक हवलदार की मदद से दोनों तस्करों को ग्रीन चैनल से बाहर सुरक्षित निकाला गया। सोने की डिलीवरी मुजफ्फरनगर में होनी थी। सूचना मिलने पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने तेज रफ्तार कार दौड़ाकर तस्कर और उसके हैंडलर को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से पकड़ा। टीम ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दोनों एसयूवी का पीछा किया।
पूछताछ जारी

दोनों ही एसयूवी को बीच रास्ते में रोक लिया गया। उनकी तलाशी में सीट के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा सोना बरामद किया गया। रियाद से आए दोनों तस्कर और हैंडलर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं कस्टम के जिस हवलदार की मिलीभगत से यह खेल किया गया। उससे भी पूछताछ जारी है। बता दें कि इससे पहले भी दुबई से आए एक तस्कर ने एक डिब्बे में लाए गए करीब दो करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट को छोड़कर भाग निकला था।
ये भी पढ़ें: Aluminium Price and Rate- घरेलू हाजिर बाजार में एल्युमिनियम के दाम में बदलाव, जानें आज के Aluminium Price

ये भी पढ़ें: Aluminium Price and Rate- घरेलू हाजिर बाजार में लगातार बढ़ रहे एलुमिनियम के दाम, कीमतों में लाभ, जानें आज के Aluminium Price

Hindi News / Lucknow / चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 9.77 किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.