लखनऊ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केन्द्र सरकार जल्द ही अपने 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनधारियों को खुशखबरी दे सकती है। यह खुशखबरी होगी 7वें वेतन आयोग को लागू करने की। माना जा रहा है कि केन्द्रीय कर्मचारियों को 1 अगस्त से बढ़ी हुई तनख्वाह मिलने लगेगी। 7वें वेतन आयोग को लागू करने की तैयारियां अब आखिरी दौर में हैं। जल्द ही इसे वित्त मंत्रालय को सौंपा जा सकता है। ऐसे में लाखों केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों के लिए अगला पखवाड़ा महत्वपूर्ण होगा। अब अंतिम दौर की बैठकें चल रही हैं। संभवतः सातवें वेतन आयोग पर मुहर लगाकर वेतन वृद्धि अगले पखवाड़े में जारी कर प्रभाव में लाया जा सकता है। केन्द्र सरकार 7वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2016 से प्रभावी करने की मंशा बना रही है। आपको बता दें कि 7 वें वेतन आयोग में 2,50,000 रुपये का अधिकतम मूल वेतन और 18,000 रुपये की एक न्यूनतम मूल वेतन का सुझाव दिया गया था। इसके अलावा 30 प्रतिशत की वृद्धि को मानें तो मासिक वेतन क्रमश: 23,400 रुपये के न्यूनतम स्तर और 3,25,000 रुपये की अधिकतम स्तर तक पहुंच सकता है। यह भी पढ़ें: बाबूओं की न्यूतनम सैलरी होगी 21,000 रुपए जल्द नहीं हुई घोषणा तो लखनऊ में हो सकती है हड़ताल 7वें वेतन आयोग में कर्मचारी विरोधी संस्तुतियों के खिलाफ केंद्रीय कर्मचारियों के संगठन नेशनल ज्वांइट कौसिंल ऑफ एक्शन द्वारा 11 जुलाई 2016 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का नोटिस भेजा गया है। इस हड़ताल में 33 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के साथ यूपी के 16 लाख कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे। हड़ताल का नोटिस कैबिनेट सचिव, भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेज दिया गया है। यह है मुख्य मांगें – न्यूनतम वेतन रु. 26000/-प्रति माह किए जाने। – 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट 1 जनवरी 2014 से लागू किए जाने। – वार्षिक वेतन वृद्धि दर 5 प्रतिशत किए जाने। – पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किए जाने। – सरकारी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग। – ठेकेदारी और निजीकरण को बंद किए जाने। – सरकारी क्षेत्र में कार्यरत स्कीम वर्क्स। – आंगनबाड़ी, आशाबहू, रसोइयां, ग्राम पंचायत, रोजगार सेवक आदि को न्यूनतम रु 18000/- दिए जाने। – श्रम सुधारों के नाम पर श्रम कानूनों को कमजोर किए जाने। – आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 7 लाख रुपए किए जाने। ऐसे जानें कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी सातवें वेतन आयोग की वेबसाइट ने इस बार कर्मचारियों के लिए यह जानना आसन कर दिया है कि वेतन वृद्धि के बाद उनका बढ़ा हुआ वेतन कितना होगा। इसके लिए कुछ वेबसाइट पर कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं…. यहां क्लिक करें… – अपने वर्तमान (6 सीपीसी) मूल वेतन (वेतन बैंड + ग्रेड वेतन) दर्ज करें, और ग्रेड पे के साथ आपका बैंड वेतन चयन करें – अपने वर्तमान एचआरए% और अपने परिवहन भत्ते (टीए) का चयन करें और 7 वीं सीपीसी की सिफारिशों के अनुसार अपने शहर का चयन करें – इसके बाद कैलकुलेट बटन पर क्लिक कर दें.. आपको सातवें सीपीसी का रिवाइज़्ड मूल वेतन, मैट्रिक्स स्तर, सूचकांक स्तर, एचआरए की संशोधित राशि, यात्रा भत्ते की संशोधित राशि और 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रति माह कुल संशोधित वेतन आसानी से पता चल जाएगी।