लखनऊ

केंद्रीय कर्मचारियों के लिये बड़ी खुशखबरी, इस महीने से सैलरी में हुई बम्पर बढ़ोत्तरी, जानें कितना बढ़ा वेतन

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employee) के लिये सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है।

लखनऊSep 03, 2019 / 11:39 am

आकांक्षा सिंह

केंद्रीय कर्मचारियों के लिये बड़ी खुशखबरी, इस महीने से सैलरी में हुई बम्पर बढ़ोत्तरी, जानें कितना बढ़ा वेतन

लखनऊ. केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employee) के लिये सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते, डीए (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ, जुलाई 2019 के महीने के लिए इन कर्मचारियों का डीए सरकार की घोषणा के आने पर 17.67 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। जुलाई से दिसंबर 2019 की अवधि के लिए डीए जनवरी से जून 2019 की अवधि के लिए डीए से पांच प्रतिशत अधिक होगा। इस बीच, जुलाई के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या (एआईसीपीआईएन) जून 2019 में 316 अंक से बढ़कर 319 अंक हो गई है। पहले बताया गया था कि डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी। अगर यह लागू होता है, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में कम से कम 900 रुपये से 12,500 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी।

जल्द ही डीए में वृद्धि की हो सकती है घोषणा

वर्तमान में, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जिसे जनवरी 2019 को लागू किया गया था। जुलाई में एआईसीपीआई की संख्या को ध्यान में रखते हुए, सरकार जल्द ही डीए में वृद्धि की घोषणा कर सकती है। इससे पहले भी सरकार कर्मचारियों के दिए जाने वाले महंगाई भत्ते, डीए में वृद्धि कर चुकी है। सरकार ने इसमें 3 प्रतिशत की वृद्धि की थी। वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि उन्हें दिए जाने वाले न्यूनतम वेतन में वृद्धि की जाए। उनकी मांग है कि न्यूनतम वेतन को 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाए। साथ ही फिटमेंट फेक्टर में वृद्धि की मांग भी रखी जा रही हैं। सरकार के इस फैसले से राजधानी लखनऊ के केन्द्रीय भवन के कर्मचारियों का कहना है कि वे इस निर्णय से काफी खुश हैं। जैसे जैसे मंहगाई बढ़ रही है। सैलरी भी बढ़नी चाहिये। जिसे हमारी सरकार ने समझा औऱ निर्णय लिया है।

Hindi News / Lucknow / केंद्रीय कर्मचारियों के लिये बड़ी खुशखबरी, इस महीने से सैलरी में हुई बम्पर बढ़ोत्तरी, जानें कितना बढ़ा वेतन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.