script7th Pay Commission: 30 प्रतिशत तक बढ़ेगी सैलरी, अगस्त में मिलेगा एरियर! | 7th Pay Commission increased salary latest news in Hindi | Patrika News
लखनऊ

7th Pay Commission: 30 प्रतिशत तक बढ़ेगी सैलरी, अगस्त में मिलेगा एरियर!

1 जनवरी 2016 से  47
लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनर्स का एरियर एक बार में दशहरा से पहले खाते में आ सकता है।

लखनऊJun 18, 2016 / 06:15 pm

Dikshant Sharma

7th pay commission

7th pay commission

लखनऊ। सातवें वेतन आयोग के लागू होने से करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनर्स को लाभ जल्द ही मिलने वाला है। 1 जनवरी 2016 से एरियर एक बार में दशहरा से पहले खाते में आ सकता है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 1 अगस्त से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारी को बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी। इन रिपोर्टों में कहा गया है कि पिछले छह महीने का एरियर एक बार में दशहरा से पहले खाते में दिया जाएगा। हालांकि यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है कि बाकी की 6 महीने का पूरा एरियर एक साथ खाते में आएगा या फिर समय-समय पर कर्मचारियों के खाते में जमा किया जाएगा। बतादें छठा वेतन आयोग 1 जनवरी, 2006 से लागू हुआ था और उम्मीद है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू होंगी और कर्मचारियों को इसका फ़ायदा मिल जाएगा।

आमतौर पर राज्यों की ओर से भी कुछ संशोधनों के बाद इन्हें अपनाया जाता है। कहा जा रहा है कि नए वेतन ढांचे में 7वें वेतन आयोग ने छठे वेतन आयोग द्वारा शुरू की गई पे ग्रेड व्यवस्था खत्म कर इसे वेतन के मैट्रिक्स (ढांचे) में शामिल कर दिया है। इसके मद्देनज़र कर्मचारियों का ओहदा अब ग्रेड पे की जगह नए ढांचे के वेतन से तय होगा।

हाल ही में हुई पी के सिन्हा की अध्यक्षता वाली बैठक में प्रस्तावित मूल वेतन की तुलना में 30 फीसदी अधिक की सिफारिश की गयी है। यानि पहले न्यूतम 18,000 और अधिकतम रु 2,50,000 केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए था वो 30 फीसीदी बढ़ौतरी के साथ न्यूनतम 23,400 और अधिकतम हो जाएगा 3,25,000 हो जाएगा।

Hindi News / Lucknow / 7th Pay Commission: 30 प्रतिशत तक बढ़ेगी सैलरी, अगस्त में मिलेगा एरियर!

ट्रेंडिंग वीडियो