(Agneepath Scheme 2022 ) वायु सेना प्रमुख ने कहा कि केंद्र की ये योजना युवाओं की इच्छा और उनकी उत्सुकता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार जितने आवेदन वायुसेना को मिले हैं इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में कभी हासिल नहीं हुए थे। इस योजना के तहत जवानों की चयन की प्रक्रिया को तय समय में पूरा करना एक बड़ी चुनौती है। इसको दिसंबर तक पूरा किया जाना है।
(Agneepath Scheme 2022 ) इससे पहले विपक्षी दलों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक कर सशस्त्र बलों के लिए शुरू की गई नई अग्निपथ भर्ती योजना पर चिंता जताते हुए इसे वापस लेने या संसदीय जांच के लिए भेजने के लिए कहा था । बता दें कि IAF ने केंद्र द्वारा अग्निपथ योजना शुरू किए जाने के 10 दिन बाद 24 जून को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की । IAF के अनुसार, किसी भी भर्ती चक्र में सबसे अधिक आवेदन 6,31,528 हासिल हुए थे, जबकि इस बार इनकी संख्या 7,49,899 तक पहुंच गई है ।