शिक्षामित्रों को वेटेज तो हमें क्यों नहीं? हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि याचियों ने टीईटी और सुपर टीईटी की परीक्षाएं पास की हैं। सरकार ने सुपर टीईटी पास शिक्षामित्रों को 2.5 अंक का भारांक देने का निर्णय लिया है, लेकिन अनुदेशकों को वेटेज अंक नहीं दिया जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ में इस मामले पर सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया। मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होना तय हुआ है।