13 पीसीएस अफसरों के तबादले संजय कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व वाराणसी, बच्चू सिंह को एडीएम पूर्वी वाराणसी, गुलाबचंद को एडीएम सिटी वाराणसी, कमलेश चन्द्र को अपर आयुक्त वाराणस, सत्य प्रकाश सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है। वाराणसी में तैनात रहे विनय कुमार सिंह को एडीएम अमरोहा, अतुल कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व चंदौली, सतीश कुमार पाल को संयुकत निदेशक राज्य संपति निदेशालय के पद पर तैनात किया गया है। पीसीएस अफसर अनिल कुमार एडीएम न्यायिक चंदौली, विनय कुमार सिंह 2 को डिप्टी कलेक्टर वाराणसी, गिरीश कुमार द्विवेदी को डिप्टी कलेक्टर वाराणसी, राम जीवन मौर्या को डिप्टी कलेक्टर महराजगंज तथा राकेश कुमार सिंह को डिप्टी कलेक्टर कुशीनगर के पद पर तैनाती मिली है।
इन पीपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला रवीन्द्र कुमार सिंह को एएसपी ग्रामीण बहराइच से एएसपी बस्ती, अवधेश कुमार विजेता को एएसपी ललितपुर से एएसपी पीटीसी सीतापुर, कुंवर ज्ञानंजय सिंह को एएसपी पूर्वी हरदोई से एएसपी नगर बहराइच, सुशील कुमार प्रथम को एएसपी यातायात कानपुर नगर से एएसपी अपराध बरेली, रमेश कुमार भारतीय को एएसपी अपराध बरेली से एएसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, आशुतोष शुक्ला को एएसपी महराजगंज से एएसपी यातायात गोरखपुर, डॉ. सुरेन्द्र प्रपात सिंह को एएसपी ग्रामीण बदायूं से एएसपी अपराध कानपुर नगर, आशुतोष कुमार द्वितीय को एएसपी कौशाम्बी से एएसपी/स्टाफ आफिसर एडीजी जोन गोरखपुर।
संजीव कुमार वाजपेयी को एएसपी यातायात मेरठ से एएसपी पुलिस एकेडमी मुरादाबाद, संजय राय को एएसपी ग्रामीण जौनपुर से एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, राजेश कुमार यादव को एएसपी अपराध कानपुर नगर से उप सेनानायक 26वीं पीएसी गोरखपुर, रोहित मिश्रा को एएसपी पीलीभीत से एएसपी सुरक्षा मथुरा, पवित्र मोहन त्रिपाठी को एएसपी कासगंज से एएसपी पीलीभीत, आदित्य प्रकाश वर्मा को एएसपी यातायात गोरखपुर से एएसपी कासगंज, अजीजुलहक को एएसपी यातायात अलीगढ़ से एएसपी सेंट्रल रिजर्व सीतापुर, त्रिभुवन सिंह को एएसपी फतेहगढ़ से एएसपी ग्रामीण जौनपुर।
सतीश चंद्र को एएसपी यातायात मुरादाबाद से एएसपी यातायात अलीगढ़, वीरेन्द्र कुमार यादव को एएसपी आपरेशन चंदौली से उप सेनानायक 34वीं पीएसी वाराणसी, ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद एएसपी को अपराध वाराणसी एएसपी से अपराध इटावा, महेश सिंह अत्री को एएसपी अपराध इटावा से एएसपी आपरेशन मिर्जापुर, असित श्रीवास्तव को एएसपी संतकबीरनगर से एएसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा, बृजेश कुमार सिंह को एएसपी यातायात मथुरा से एएसपी ललितपुर, मनोज कुमार पांडेय को एएसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा से एएसपी दक्षिणी बाराबंकी, अजय प्रताप को एएसपी नगर बहराइच से एएसपी फतेहगढ़, अजय कुमार सिंह को एएसपी आपरेशन मिर्जापुर से एएसपी अपराध वाराणसी।
प्रकाश कुमार को एएसपी अपराध गाजियाबाद से एएसपी हाथरस, लाल भरत कुमार पाल को एएसपी बांदा से एएसपी पीटीएस सुलतानपुर, प्रद्युम्न सिंह को एएसपी ग्रामीण कानपुर से नगर अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को एएसपी नगर बदायूं से एएसपी यातायात मेरठ, महेन्द्र प्रताप चौहान को एएसपी दक्षिणी सीतापुर से एएसपी बांदा, पंकज को एएसपी बस्ती से एएसपी सुरक्षा अयोध्या, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी को एएसपी सुरक्षा अयोध्या से एएसपी मऊ, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को एएसपी मऊ उप सेनानायक से 48वीं पीएसी सोनभद्र, बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एएसपी नगर प्रयागराज से एएसपी ग्रामीण कानपुर नगर।
अशोक कुमार प्रथम को एएसपी दक्षिणी बाराबंकी से एएसपी ग्रामीण बहराइच, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह को एएसपी सुरक्षा मथुरा से एएसपी अपराध गाजियाबाद, सिद्धार्थ वर्मा एएसपी हाथरस एएसपी ग्रामीण बदायूं, अशोक कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा से एएसपी यातायात मुरादाबाद, ओम प्रकाश पांडेय को एएसपी सीबीसीआईडी सेक्टर प्रयागराज से उप सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद, संजय कुमार प्रथम को स्टाफ ऑफिसर एडीजी जोन गोरखपुर से एएसपी संतकबीरनगर, अनिल कुमार को उप सेनानायक 33वीं पीएसी झांसी से एएसपी आपरेशन चंदौली, अनिल कुमार यादव को एएसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से एएसपी पू्र्वी हरदोई।
दिनेश कुमार सिंह को एएसपी प्रयागराज से एएसपी नगर प्रयागराज, त्रिगुण बिशेन को एएसपी पश्चिमी हरदोई से स्टाफ ऑफिसर एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रवीन सिंह चौहान को एएसपी मुख्यालय लखनऊ से एएसपी नगर बदायूं, कमल किशोर को उप सेनानायक 26वीं पीएसी गोरखपुर से एएसपी यातायात मथुरा, बसंत लाल को एएसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद से एएसपी यातायात कानपुर नगर, कपिल देव सिंह को एएसपी पॉवर कार्पोरेशन वाराणसी से एएसपी पश्चिमी हरदोई, रफीक अहमद को स्टाफ आफिसर एडीजी रेलवे लखनऊ से उप सेनानायक 47वीं पीएसी गाजियाबाद, राजधारी चौरसिया को उप सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद से एएसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ।
राजेश कुमार भारतीय को एएसपी पीटीएस गोरखपुर से एएसपी सीबीसीआईडी गोरखपुर, जियालाल को उप सेनानायक 48वीं पीएसी सोनभद्र से एएसपी पीटीएस गोरखपुर, अखिलेश्वर पांडेय को एएसपी सीबीसीआईडी सेक्टर गोरखपुर से एएसपी दक्षिणी सीतापुर, समीर सौरभ को उप सेनानायक 34वीं पीएसी वाराणसी से एएसपी सीबीसीआईडी प्रयागराज, रश्मि मिश्रा को डीएसपी/एएसपी अभिसूचना मुख्यालय से एएसपी अभिसूचना मुख्यालय, राजकुमार मिश्रा को डीएसपी/एएसपी एसटीएफ नोएडा से एएसपी एसटीएफ नोएडा, राहुल रूसिया को डीएसपी/एएसपी लोकायुक्त लखनऊ से एएसपी लोकायुक्त लखनऊ।
अनिल कुमार यादव को सहायक/अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ से नगर स्टाफ आफिसर एडीजी रेलवे, निवेश कटियार को डीएसपी/एएसपी एटीएस लखनऊ को एएसपी महराजगंज, नीता चंद्रा को डीएसपी/एएसपी फिंगर प्रिंट ब्यूरो लखनऊ से एएसपी फिंगर प्रिंट ब्यूरो लखनऊ, समर बहादुर को डीएसपी/एएसपी सीतापुर से एएसपी कौशाम्बी, अरुण कुमार सिंह को डीएसपी/एएसपी रेलवे लखनऊ से एएसपी लखीमपुर खीरी, प्रमोद कुमार यादव को सहायक/उप सेनानायक 39वीं पीएसी मिर्जापुर से उप सेनानायक 33वीं पीएसी झांसी, वंदना मिश्रा को डीएसपी/एएसपी पीटीएस मेरठ से उप सेनानायक 15वीं पीएसी आगरा।
लल्लन प्रसाद को एएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी से एएसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, कृष्ण गोपाल को एएसपी सीबीसीआईडी लखनऊ से एएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी, निहारिका शर्मा को उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ से एएसपी सेंट्रल स्टोर कानपुर, सर्वानंद सिंह यादव को एएसपी सेंट्रल स्टोर कानपुर से उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ, शैलेन्द्र लाल को एएसपी लखीमपुर खीरी से एएसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ।