यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में बीते दिनों से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है, इस वजह से ठंड भी बढ़ी है। हालांकि राज्य में शुक्रवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार को जिले में ठंड से हल्की राहत मिली।
यूपी की हेडलाइन्स सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की अग्रिम जमानत पर गुरुवार को फैसला नहीं हो सका। अदालत ने अगली सुनवाई 5 दिसंबर तय की है। बलिया जेल में बंद एक कैदी और उससे मिलने आई युवती दोनों ने एक साथ जहर खा लिया। युवती ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के पक्ष में जनसभा किया। आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 5 दिसंबर को यहां वोट डाले जाएंगे।
अखिलेश यादव ने सभा में एक बड़ा बयान दिया, अखिलेश ने कहा कि ये जो दोनों डिप्टी सीएम हमें माफिया कहते हैं, वो सीएम बनना चाहते हैं। हमारा फिर ऑफर 100 विधायक लाओ और सीएम बन जाओ।
लखनऊ में विजय मिश्रा 11.55 करोड़ रुपए का फ्लैट जब्त कर लिया गया है। विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर सीट पर विधायक रह चुके हैं। अब दो ऐसी खबरें जिनको डिटेल में जानना जरूरी है
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में हेट स्पीच को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव AIMIM सुप्रीमो असुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। पिछली तारीख पर जहां कोर्ट ने केस को सुनने योग्य माना था तो आज ACJM पंचम की अदालत ने नेताओं पर मुकदमा दाखिल करने के प्रार्थना पत्र पर चौक थाने से रिपोर्ट मांगी है. अब सुनवाई की अगली तारीख 6 दिसंबर तय की गई है।
प्रयागराज जंक्शन और उत्तर मध्य रेलवे के कई रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 26 ट्रेनों को रेलवे ने कम कर दिया है। यानी जो ट्रेनें प्रतिदिन चल रही थीं, उनमें से कुछ ट्रेनों सप्ताह में 3 से 4 दिन ही चलेंगी. इनमें अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़-छपरा- दुर्ग-सारनाथ जैसी ट्रेनों के नाम शामिल किए गए हैं।
अब कहानी उस वीडियो की जो इंटरनेट दिनभर छाया रहा बुलंदशहर जिले पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को पकड़ा। बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था। इसके बाद उसने जो कहा जो वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में बदमाश कह रहा है कि मैं अपराध की दुनिया को छोड़ दूंगा। कुछ भी गलत काम नहीं करूंगा। प्रशासन से मिलकर चलूंगा। कुछ भी नहीं करूंगा।इसके बारे में पुलिस की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है।