scriptTeacher Recruitment:कला विषयों में होगी 599 शिक्षकों की भर्ती, कर लें तैयारी | 599 teachers will be recruited in arts subjects, get ready | Patrika News
लखनऊ

Teacher Recruitment:कला विषयों में होगी 599 शिक्षकों की भर्ती, कर लें तैयारी

Teacher Recruitment:राज्य में विज्ञान विषयों के बाद अब सरकारी स्कूलों में कला वर्ग के विषयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती शुरू होने जा रही है। राज्य में 599 पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती खुलने वाली है। शिक्षा निदेशालय ने शासन को इसका प्रस्ताव भेज दिया है।

लखनऊDec 01, 2024 / 11:21 am

Naveen Bhatt

Teachers are going to be recruited in government schools of Uttarakhand

राज्य में जल्द ही 599 अतिथि शिक्षकों की भर्ती होने वाली है

Teacher Recruitment:हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्कूलों में जल्द ही 599 अतिथि शिक्षकों की भर्ती शुरू होने वाली है। ये भर्तियां उत्तराखंड के दुर्गम और अति दुर्गम स्कूलों में की जाएंगी। विज्ञान विषयों के बाद अब सरकारी हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में मानविकी (कला) विषयों के रिक्त पदों को भी अतिथि शिक्षकों से भरा जाएगा। वर्तमान में कला विषयों में 599 पद खाली हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अतिथि शिक्षकों के नए पदों की मंजूरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। शिक्षकों के बीच प्रमोशन विवाद की वजह से प्रवक्ता कैडर में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं। अतिथि शिक्षकों की भर्ती से पठन-पाठन व्यवस्था में बड़ा सुधार आने की संभावना है। जल्द ही सरकार की ओर से अतिथि शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो सकती है।

तेजी से भरे जा रहे पद

 उत्तराखंड के स्कूलों में विज्ञान विषयों में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार ने विशेष अभियान के रूप में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की है। गणित, रसायन, भौतिक, जीव और वनस्पति विज्ञान जैसे विषयों में शिक्षक के पद करीब-करीब भर चुके हैं। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बाकी विषयों के रिक्त पदों पर भी नियुक्तियों के निर्देश दिए हैं। एडी-माध्यमिक डॉ. एमके सती ने प्रस्ताव भेजने की पुष्टि की।

Hindi News / Lucknow / Teacher Recruitment:कला विषयों में होगी 599 शिक्षकों की भर्ती, कर लें तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो