यह भी पढ़े – कोरोना की सुपरस्पीड: UP के इस शहर में फूटा कोरोना बम, 6 दिन में केस डबल होने से हड़कंप अन्य जिलों में भी यही हाल राजधानी के अलावा यूपी के अन्य जिलों में भी कोरोना के मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां दिल्ली से नोएडा में 71 जबकि गाजियाबाद में 70 नए मरीजों में कोविड संक्रमण पाया गया है। साथ ही वाराणसी में 12 और गोरखपुर में 14 नए मरीज मिले हैं। शामली के भी कोरोना की गिरफ्त में आने के बाद अब सिर्फ बांदा व महोबा ही ऐसे जिले हैं, जो कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। अब 74 जिलों तक कोरोना का संक्रमण फैल गया है। सक्रिय केस बढ़कर 3,607 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 946 सक्रिय केस लखनऊ में हैं।
63 प्रतिशत रोगी पांच जिलों में दरअसल नोएडा में 709, गाजियाबाद में 389, वाराणसी में 145 और गोरखपुर में 93 सक्रिय केस हैं। इन पांच जिलों में ही कुल 2,282 मरीज हैं। यानी कोरोना के कुल रोगियों में से 63 प्रतिशत रोगी सिर्फ इन पांच जिलों में हैं। अभी तक कुल 20.87 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 20.60 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कोरोना से कुल 23,532 लोगों की मौत हुई है। देश में सबसे ज्यादा 11.67 करोड़ लोगों की कोरोना जांच उत्तर प्रदेश में की गई है।
यह भी पढ़े – Corona Update: नोएडा में कोरोना की स्पीड ने फिर बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में इतने नए मरीजों में पुष्टि स्वस्थ्य विभाग ने की ये अपील बता दें कि जैसे जैसे कोरोना का दोबारा संक्रमण बढ़ रहा है, वैसे वैसे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने सबसे मास्क लगाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी गई है। गौरतलब है कि कोविड के बढ़ते खतरे के साथ ही शहर में लोग भी लापरवाह होते जा रहे हैं।