scriptCorona Update: UP में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज | 590 new patients found in last 24 hours in UP | Patrika News
लखनऊ

Corona Update: UP में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

Corona Update: यूपी की राजधानी समेत अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में 99,279 लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 590 लोग संक्रमित मिले हैं।

लखनऊJun 26, 2022 / 10:56 am

Jyoti Singh

Corona Update: UP में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

Coronavirus

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर तेजी के साथ पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को राजधानी लखनऊ में 163 नए संक्रमितों के साथ सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 946 पर पहुंच गया है। इनमें से 26 मरीजों का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 104 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है और वह स्वस्थ्य हो चुके है। वहीं बीते 24 घंटे में 99,279 लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 590 लोग संक्रमित मिले हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले आलमबाग में दर्ज किए गए हैं। यहां करीब 29 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। इसके अलावा अन्य जगहों अलीगंज में 28, चिनहट में 20, सरोजनीनगर में 18, इंदिरानगर में 15, कैसरबाग में 14, सिल्वर जुबली में 13, नवल किशोर रोड क्षेत्र में आठ, टूडियागंज में तीन, ऐशबाग में तीन, गोसाईगंज में एक, मलिहाबाद में दो लोग संक्रमित मिले हैं।
यह भी पढ़े – कोरोना की सुपरस्पीड: UP के इस शहर में फूटा कोरोना बम, 6 दिन में केस डबल होने से हड़कंप

अन्य जिलों में भी यही हाल

राजधानी के अलावा यूपी के अन्य जिलों में भी कोरोना के मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां दिल्ली से नोएडा में 71 जबकि गाजियाबाद में 70 नए मरीजों में कोविड संक्रमण पाया गया है। साथ ही वाराणसी में 12 और गोरखपुर में 14 नए मरीज मिले हैं। शामली के भी कोरोना की गिरफ्त में आने के बाद अब सिर्फ बांदा व महोबा ही ऐसे जिले हैं, जो कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। अब 74 जिलों तक कोरोना का संक्रमण फैल गया है। सक्रिय केस बढ़कर 3,607 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 946 सक्रिय केस लखनऊ में हैं।
63 प्रतिशत रोगी पांच जिलों में

दरअसल नोएडा में 709, गाजियाबाद में 389, वाराणसी में 145 और गोरखपुर में 93 सक्रिय केस हैं। इन पांच जिलों में ही कुल 2,282 मरीज हैं। यानी कोरोना के कुल रोगियों में से 63 प्रतिशत रोगी सिर्फ इन पांच जिलों में हैं। अभी तक कुल 20.87 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 20.60 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कोरोना से कुल 23,532 लोगों की मौत हुई है। देश में सबसे ज्यादा 11.67 करोड़ लोगों की कोरोना जांच उत्‍तर प्रदेश में की गई है।
यह भी पढ़े – Corona Update: नोएडा में कोरोना की स्पीड ने फिर बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में इतने नए मरीजों में पुष्टि

स्वस्थ्य विभाग ने की ये अपील

बता दें कि जैसे जैसे कोरोना का दोबारा संक्रमण बढ़ रहा है, वैसे वैसे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जिसे देखते हुए चिकित्‍सकों ने सबसे मास्‍क लगाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी गई है। गौरतलब है कि कोविड के बढ़ते खतरे के साथ ही शहर में लोग भी लापरवाह होते जा रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / Corona Update: UP में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो