भाई भी बारात में होंगे शामिल
श्रीकृष्ण से विवाह रचाने वाली भावना के माता-पिता का वर्षों पहले निधन हो चुका है। उनके दो सगे भाई आज बारात में शामिल होंगे। इस शादी को लेकर शहर में भक्ति का माहौल है। इससे पहले हल्द्वानी निवासी 21 वर्षीय हर्षिका पंत ने भी जुलाई में श्रीकृष्ण से विवाह रचाया था। हर्षिका का विवाह भी काफी चर्चाओं में रहा था। ये भी पढ़ें- IMD Warning: इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर, भारी बर्फबारी की चेतावनी