लखनऊ

नए साल में यूपी कैडर के 54 आईपीएस अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, 10 अफसरों की डीआईजी पद पर प्रोन्नति

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के यूपी कैडर के 54 अधिकारियों को नए साल में योगी सरकार प्रमोशन का तोहफा देगी। इनकी प्रोन्नतियों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।

लखनऊDec 06, 2020 / 09:56 am

Karishma Lalwani

नए साल में यूपी कैडर के 54 आईपीएस अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, 10 अफसरों की डीआईजी पद पर प्रोन्नति

लखनऊ. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के यूपी कैडर के 54 अधिकारियों को नए साल में योगी सरकार प्रमोशन का तोहफा देगी। इनकी प्रोन्नतियों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। इनमें डीजीपी एचसी अवस्थी समेत चार आईपीएस अफसरों की सेवानिवृत्ति से रिक्त होने वाले डीजी पदों पर वर्ष 1990 बैंच के आईपीएस संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या और एसएन साबत को प्रोन्नति मिलेगी।
आईजी रैंक में कार्यरत वर्ष 1996 बैच के सात आईपीएस अफसरों में ए. सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा, ज्योति नारायण, विजय प्रकाश, अमिताश यश, विजय सिंह मीना व डॉ. एन. रविन्दर की एडीजी पद पर प्रोन्नति की जाएगी। इनमें से चार आईपीएस की नए साल के शुरुआत में ही प्रोन्नति हो जाएगी जबकि बाकी की आगे के महीनों में होगी। इसी तरह 2003 बैच के 12 सात आईपीएस अफसरों में से सात की आईजी पद पर प्रोन्नति होगी। मोदक राजेश डी. राव, विजय कुमार यादव, हीरालाल, संजय कुमार, शिव शंकर सिंह, राकेश सिंह व राजेश कुमार पांडेय की आईजी पद पर प्रोन्नति होगी।
10 अफसरों की डीआईजी पद पर प्रोन्नति

वर्ष 2007 बैच के 12 आईपीएस अफसरों में से 10 की डीआईजी पद पर पदोन्नति हो जाएगी। साथ ही वर्ष 2007 बैच के अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेन्दर कुमार, प्रतिभा अंबेडकर व नितिन तिवारी समेत 10 डीजीआई पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। 2008 बैच के 10 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगी, जबकि वर्ष 2017 बैच के 16 आईपीएस एसपी पद पर प्रोन्नत किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: UP Top Ten News: सड़क पर गिरा तेजाब, चार घंटे ऐसी हो गई दुर्दशा

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का आदेश लेकर डीएम से मिले सपाई

Hindi News / Lucknow / नए साल में यूपी कैडर के 54 आईपीएस अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, 10 अफसरों की डीआईजी पद पर प्रोन्नति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.