50 टॉप माफिया पर कार्रवाई का लक्ष्य तय इस बार योगी सरकार 2.0 में यूपी पुलिस ने 50 प्रमुख माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का लक्ष्य तय किया है। इतना ही नहीं इन माफियाओं के खिलाफ होने वाली कार्रवाई की हर सप्ताह वरिष्ठों द्वारा समीक्षा की जाएगी।
सजा कराने का लक्ष्य भी तय इसके साथ ही अगले 100 दिनों में इन माफियाओं के खिलाफ कोर्ट में लंबित चल रहे मामलों में सजा कराने का भी लक्ष्य तय किया गया है।
अगले 100 दिन में 500 करोड़ जब्त करने का लक्ष्य यूपी पुलिस ने पहले 100 दिन में विभिन्न प्रकार के माफियाओं जैसे खनन, शराब, पशु तस्कर, वन, भू- माफिया को चिन्हित कर इनकी 500 करोड़ की संपत्तियों को जब्त करने का लक्ष्य रखा है।
अगले 6 महीने में 800 करोड़ का है टॉरगेट वहीं अगले छह माह में 800 करोड़ की संपत्तियों को जब्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। इन सभी मामलों की डीजीपी मुख्यालय द्वारा लगातार निगरानी करते हुए सुनवाई और समीक्षा होगी। जबकि दो साल में 1200 करोड़ की संपत्तियों को जब्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
पहले कार्यकाल में 2081 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त गौरतलब है कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे तमाम बड़े माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाकर 2081 करोड़ की संपत्तियों के जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इनमें से टॉप 33 माफियाओं की करीब 858 करोड़ की संपत्तियां शामिल हैं।
योगी सरकार 1.0 में 159 अपराधी हुए ढेर इसके अलावा माफियाओं के 700 से अधिक सदस्यों व सहयोगियों के खिलाफ 286 मामले दर्ज कर 327 को गिरफ्तार किया गया। इनके 277 लाइसेंसी असलहे निरस्त किए गए। 102 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई जबकि 266 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। सात लोगों पर एनएसए भी लगाया गया। पुलिस ने अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में 159 को मार गिराया जबकि 3755 गंभीर रूप से जख्मी हुए।