scriptएल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालयों में 50 हजार बेड्स जल्द हो तैयार : मुख्यमंत्री | 50 thousand beds in L-2 and L-3 Kovid hospitals ready soon | Patrika News
लखनऊ

एल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालयों में 50 हजार बेड्स जल्द हो तैयार : मुख्यमंत्री

अयोध्या जाने से पहले टीम 11 को जारी किये जरुरी निर्देश

लखनऊAug 04, 2020 / 03:06 pm

Ritesh Singh

एल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालयों में 50 हजार बेड्स जल्द हो तैयार : मुख्यमंत्री

एल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालयों में 50 हजार बेड्स जल्द हो तैयार : मुख्यमंत्री

लखनऊ , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में 50 हजार बेड्स यथाशीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये।

प्रत्येक जनपद में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर को प्रभावी रूप से क्रियाशील करें: मुख्यमंत्री
होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों से इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर द्वारा दिन में दो बार दूरभाष से संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जाए।

‘108’ एम्बुलेंस सेवा के साथ-साथ सरकारी चिकित्सालयों तथा मेडिकल काॅलेज की कुल एम्बुलेंस का 50 प्रतिशत कोविड मामलों में तथा शेष 50 प्रतिशत नाॅन कोविड मामलों में उपयोग किया जाए ।
कोविड-19 के मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर सम्बन्धित कोविड चिकित्सालय में बेड उपलब्ध कराया जाए ।

कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरतना आवश्यक है, किसी को भी महामारी फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती ।
कानपुर नगर की चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने तथा वेन्टिलेटर बेड्स की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश ।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जनता को सूखा राशन दिया जाए, मेरूण्ड गांवों में राशन किट वितरित की जाए ।
प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को विशेष स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन अभियान का प्रभावी संचालन जारी रखा जाए ।

Hindi News / Lucknow / एल-2 व एल-3 कोविड चिकित्सालयों में 50 हजार बेड्स जल्द हो तैयार : मुख्यमंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो