ये भी पढ़ें- रैगिंग मामले के बाद सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी के वीसी को मिली जान से मारने की धमकी कर्मचारी कर सकते हैं विरोध- इस आदेश के बाद सभी सरकारी कर्मचारियों का हजारों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में मुमकिन है आज या कल में सरकार कर्मचारी इसका विरोध करें।
ये भी पढ़ें- सपा के गढ़ के इस लाल ने विदेश में लहराया जीत का परचम, अखिलेश यादव ने मिलकर दिया बड़ा ईनाम, कही बहुत बड़ी बात
यह भत्ते हुए समाप्त- – द्विभाषी प्रोत्साहन भत्ता
– कम्प्यूटर संचालन के लिए प्रोत्साहन भत्ता
– स्त्रातकोत्तर भत्ता
– कैश हैंडलिंग भत्ता
– परियोजना भत्ता (सिंचाई विभाग)
– स्वैच्छिक परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त प्रोत्यासन भत्ता
यह भत्ते हुए समाप्त- – द्विभाषी प्रोत्साहन भत्ता
– कम्प्यूटर संचालन के लिए प्रोत्साहन भत्ता
– स्त्रातकोत्तर भत्ता
– कैश हैंडलिंग भत्ता
– परियोजना भत्ता (सिंचाई विभाग)
– स्वैच्छिक परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त प्रोत्यासन भत्ता