लखनऊ

पीएम मोदी ने मानी हार, चुनाव नतीजों के बाद दिया बहुत बड़ा बयान, सीएम योगी ने यूं किया समर्थन

5 राज्यों में चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद आखिरकार पीएम मोदी ने भी अपना बयान जारी किया।

लखनऊDec 11, 2018 / 10:23 pm

Abhishek Gupta

PM Modi

लखनऊ. 5 राज्यों में चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद आखिरकार पीएम मोदी ने भी अपना बयान जारी किया। उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर भाजपा की हार को स्वीकार और आगे और भी कठिन परिश्रम करने का प्रण लिया। इसी के साथ ही उन्होंने कांग्रेस व अन्य पार्टियों को जीत के लिए बधाई दी। सीएम योगी ने भी उनके ट्वीट्स को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रिट्वीट करते हुए सहमति जताई।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी की यह चूक बनी 5 राज्यों में भाजपा की हार की बड़ी वजह, भुगतना पड़ा अंजाम

पीएम मोदी ने लोगों के जनादेश को किया स्वीकार-

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। मैं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इन राज्यों की सेवा करने का हमें मौका दिया। इन राज्यों में भजपा सरकारों में लोगों के कल्याण के लिए भाजपा ने अथक रूप से काम किया।
कांग्रेस को बधाई-

उन्होंने कांग्रेस की जीत पर कहा कि कांग्रेस को उनकी जीत के लिए बधाई। केसीआर गरु को तेलंगाना में जीत के लिए व मिजोरो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को मिजोरम में अपनी प्रभावशाली जीत के लिए बधाई।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश मतगणना में फंस रहे पेंच को देखते हुए राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक, सपा-बसपा गठबंधन पर दिया बहुत बड़ बयान

https://twitter.com/narendramodi/status/1072527036181303298?ref_src=twsrc%5Etfw
विजय और हार जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं-
उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी के परिवार के कार्यकर्ताओं ने राज्य चुनावों के लिए दिन-रात काम किया। मैं उन्हें उनके कड़ी मेहनत के लिए सलाम करता हूं। विजय और हार जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं। आज के नतीजे लोगों की सेवा करने और भारत के विकास के लिए और कठिन परिश्रम करने के हमें प्रेरित करेंगे।

Hindi News / Lucknow / पीएम मोदी ने मानी हार, चुनाव नतीजों के बाद दिया बहुत बड़ा बयान, सीएम योगी ने यूं किया समर्थन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.