ये भी पढ़ें- सीएम योगी की यह चूक बनी 5 राज्यों में भाजपा की हार की बड़ी वजह, भुगतना पड़ा अंजाम पीएम मोदी ने लोगों के जनादेश को किया स्वीकार- उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। मैं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इन राज्यों की सेवा करने का हमें मौका दिया। इन राज्यों में भजपा सरकारों में लोगों के कल्याण के लिए भाजपा ने अथक रूप से काम किया।
कांग्रेस को बधाई- उन्होंने कांग्रेस की जीत पर कहा कि कांग्रेस को उनकी जीत के लिए बधाई। केसीआर गरु को तेलंगाना में जीत के लिए व मिजोरो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को मिजोरम में अपनी प्रभावशाली जीत के लिए बधाई।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश मतगणना में फंस रहे पेंच को देखते हुए राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक, सपा-बसपा गठबंधन पर दिया बहुत बड़ बयान विजय और हार जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं-
उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी के परिवार के कार्यकर्ताओं ने राज्य चुनावों के लिए दिन-रात काम किया। मैं उन्हें उनके कड़ी मेहनत के लिए सलाम करता हूं। विजय और हार जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं। आज के नतीजे लोगों की सेवा करने और भारत के विकास के लिए और कठिन परिश्रम करने के हमें प्रेरित करेंगे।