दूसरे चरण में सात नगर निगम में 83 लोगों ने ठोंकी ताल
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सात नगर निगम में महापौर का चुनाव होना है। इसके लिए मेरठ, बरेली, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़, गाजियाबाद, शाहजहांपुर में कुल 83 लोगों ने ताल ठोंकी है। चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि समय सीमा के अंदर पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन में लगने वाले सभी मतदाताओं को पूरा मौका दिया जाएगा।
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सात नगर निगम में महापौर का चुनाव होना है। इसके लिए मेरठ, बरेली, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़, गाजियाबाद, शाहजहांपुर में कुल 83 लोगों ने ताल ठोंकी है। चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि समय सीमा के अंदर पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन में लगने वाले सभी मतदाताओं को पूरा मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
माफिया मुख्तार ने लखनऊ में वक्फ बोर्ड की जमीन भी नहीं छोड़ी, कब्जा कर करा दी अवैध रजिस्ट्री फिर…
इस दौरान मतदान ड्यूटी में लगा कोई भी कर्मचारी मतदाता से अभद्र व्यवहार नहीं करेगा। अगर ऐसा पाया गया तो संबंधित कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष के 95 पदों के लिये होगा मतदानराज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत वार्ड सहित अर्थात 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों का निर्वाचन कराया जा रहा है। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल,2537 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 3886525 पुरुष मतदाता व 3444385 महिला मतदाता हैं।
यह भी पढ़ें: चित्रकूट में प्रेमी ने ही नाबालिग प्रेमिका से किया धोखा, छह लोगों ने रातभर की हैवानियत फिर… 268 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
268 नगर पंचायतों, 3495 नगर पंचायत वार्डो में 5309 मतदान स्थल और 2043 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 2361173 पुरुष मतदाता व 2113115 महिला मतदाता हैं। 370 निकायों एवं 6635 वार्डों के लिये 19618 मतदान स्थल और कुल 6378 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल पुरुष मतदाता 10216992 और कुल महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 है।
268 नगर पंचायतों, 3495 नगर पंचायत वार्डो में 5309 मतदान स्थल और 2043 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 2361173 पुरुष मतदाता व 2113115 महिला मतदाता हैं। 370 निकायों एवं 6635 वार्डों के लिये 19618 मतदान स्थल और कुल 6378 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल पुरुष मतदाता 10216992 और कुल महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 है।
दूसरे चरण में इन जिलों में होना है मतदान
दूसरे चरण के तहत गुरुवार को मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्घनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैय्या, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्घार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मीरजापुर में मतदान होना है।
दूसरे चरण के तहत गुरुवार को मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्घनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैय्या, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्घार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मीरजापुर में मतदान होना है।