लखनऊ

Recruitments in UP Police: यूपी पुलिस में फिर होंगी 35 हजार भर्तियां, जानें कब लिए जाएंगे आवेदन

Recruitments in UP Police: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पुलिस महकमे में भर्ती की तैयारियां कर रही है। इस बार पुलिस विभाग में 35 हजार कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पुलिस महकमे में भर्ती की तैयारियां कर रही है।

लखनऊJun 02, 2023 / 07:40 pm

Vishnu Bajpai

Recruitments in UP Police: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पुलिस महकमे में भर्ती की तैयारियां कर रही है। इस बार पुलिस विभाग में 35 हजार कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति और भर्ती बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने 35 हजार सिपाहियों की भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। शासन से प्रस्ताव पर मोहर लगते ही इसका अध्यादेश जारी किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। यानी अब पुलिस भर्ती के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
यह है सिपाही भर्ती के लिए जरूरी योग्यता
पुलिस विभाग में सिपाही बनने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय से 12वीं पास होना अनिवार्य है। यह पुलिस विभाग में भर्ती होने के लिए पहली और जरूरी शर्त है। इसके अलावा अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से स्वस्‍थ होना जरूरी है। यानी आपको कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की लंबाई और वजन सही होना चाहिए।
यह भी पढ़ें

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 51 जिलों में झमाझम बारिश के साथ इस दिन होगी यूपी में एंट्री

लंबाई सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लिए कम से कम 168 सेमी और अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा पुलिस सिपाही बनने के लिए उम्मीदवार को 18 साल से अधिक और 23 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। आयु सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के 5 साल की छूट है।

Hindi News / Lucknow / Recruitments in UP Police: यूपी पुलिस में फिर होंगी 35 हजार भर्तियां, जानें कब लिए जाएंगे आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.