लखनऊ

योगी के राज में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने रखा कदम, ज्वेलर से मांगी 30 लाख की रंगदारी

UP Crime News: 21 मार्च की सुबह 11.35 बजे उनके पास व्हाट्सएप कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का आदमी बताया।
 

लखनऊMar 23, 2023 / 05:50 pm

Adarsh Shivam

बाएं से लॉरेंस बिश्नोई बीच में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दाएं से गोल्डी बराड़

लखनऊ के मशहूर सराफा कारोबारी खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल से 30 लाख रुपए रंगदारी मांगा गया है। रंगदारी पंजाब जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से फोन कॉल करके मांगा गया है।
पुलिस के अनुसार उत्कर्ष अग्रवाल को व्हाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगी गई। कहा गया कि रुपया न देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहना। उत्कर्ष अग्रवाल ने चौक थाने में FIR दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने उत्कर्ष की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही साइबर क्राइम सेल की मदद से फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है।
उत्कर्ष अग्रवाल से 30 लाख रूपए देने को कहा
उत्कर्ष अग्रवाल खुन खुन जी कोठी में रहते हैं। 21 मार्च की सुबह 11.35 बजे उनके पास व्हाट्सएप कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का आदमी बताया। इसके बाद उसने उत्कर्ष अग्रवाल से 30 लाख रूपए देने को कहा।
यह भी पढ़ें

भाभी के तानों से तंग होकर देवर ने हसिया से काट दिया गला, जानें मामला

उत्कर्ष ने जब पैसा देने से मना कर दिया, तो फोन करने वाले ने उन्हें धमकाया। बोला, “तुमको अपने परिवार से प्यार नहीं है क्या? तुम नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं? अगर जानना चाहते हो तो आज बता देंगे। समझ जाओगे कि हम क्या है।” यह कहते हुए धमकी देने वाले ने फोन कॉल डिस्कनेक्ट कर कर दिया। घबराए उत्कर्ष सीधे चौक कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

3 फीट की तहसीन और साढ़े तीन फीट के रेहान बने पैरेंट्स, हुई बेटी

वीओआईपी तकनीकी का इस्तेमाल करके किया था कॉल
आईपी सिंह ने बताया,“उत्कर्ष अग्रवाल की तरफ से FIR दर्ज कर ली गई है। फोन कॉल वीओआईपी तकनीकी का इस्तेमाल करके किया गया था। इससे पहले भी सरोजनीनगर इलाके में अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार को व्हाट्सएप कॉल करके गोल्डी बराड़ के नाम पर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई थी। जल्द इस केस का खुलासा किया जाएगा।”

Hindi News / Lucknow / योगी के राज में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने रखा कदम, ज्वेलर से मांगी 30 लाख की रंगदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.