लखनऊ

लखनऊ से हैदराबाद और गोवा के लिए 3 स्पेशल ट्रेन शुरू, तुरंत मिलेगी सीट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अब तीन स्पेशल ट्रेन की घोषणा के साथ चलने लिए भी तैयार हो चुकी हैं। ऐसे में लखनऊ से हैदराबाद और गोवा के लिए सीधी सेवा उपलब्ध होगी।

लखनऊNov 25, 2021 / 03:27 pm

Dinesh Mishra

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 07745 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन गुरुवार रात 09:05 बजे से लखनऊ होकर करेगा। इसके अलावा गोरखपुर-मडगांव स्पेशल ट्रेन (05029) का संचालन 27 नवम्बर को और 07746 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 नवम्बर को लखनऊ होकर किया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर लखनऊ होकर तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों में किया जाएगा। इसमें 07745 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से गुरुवार रात 09:05 बजे चलकर तीसरे दिन रात 01:10 बजे लखनऊ सिटी होते हुए गोरखपुर सुबह 06:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 07745 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 28 नवम्बर को गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे चलकर लखनऊ सिटी दोपहर 01:25 बजे होते हुए दूसरे दिन अपराह्न 03:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ एलएलआर के 02, जनरल के 06, स्लीपर के 12, थर्ड एसी के 03 और सेकेंड एसी का 01 कोच सहित कुल 24 बोगियां लगाई जाएंगी।
इसी तरह से 05029 गोरखपुर-मडगांव स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 27 नवम्बर को सुबह 08:45 बजे चलकर खलीलाबाद से 09:22 बजे, बस्ती से 09:53 बजे, गोंडा से 11:15 बजे होते हुए लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर दोपहर 02 बजे पहुंचेगी। ऐशबाग से 02:10 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल से अपराह्न 03:40 बजे, झांसी से शाम 07:05 बजे, भोपाल से रात 11:40 बजे होते हुए दूसरे दिन इटारसी से रात 02 बजे रवाना होकर खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कल्याण,पनवेल,रोहा, चिपलून, रत्नागिरी,कणकवली, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली स्टेशनों से होते हुए रात 11:55 बजे मडगांव पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर के 15 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 17 बोगियां लगाई जाएंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार कहना है कि गोरखपुर-मडगांव स्पेशल ट्रेन में आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह ट्रेन सिर्फ एक फेरे के लिए गोरखपुर से चलाई जाएगी। इन तीनोंं स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ से हैदराबाद और गोवा के लिए 3 स्पेशल ट्रेन शुरू, तुरंत मिलेगी सीट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.