यह भी पढ़ें
Tree plantation people campaign 2024: 948 विरासत वृक्षों को संवारेगी योगी सरकार
भारी बारिश से दृश्यता प्रभावित
मुंबई में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से दृश्यता प्रभावित हुई और तेज हवाओं के कारण विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ भी मुश्किल हो गया। इस स्थिति के कारण दर्जनों उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं, जिसमें लखनऊ-मुंबई के बीच की उड़ानें भी शामिल थीं। यह भी पढ़ें
रेलवे का बड़ा फैसला: अगले दो साल में 10 हजार नॉन-एसी कोच, जनरल और स्लीपर यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
निरस्त और लेट उड़ानें
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, लखनऊ-मुंबई के बीच इंडिगो की उड़ान (6ई-544) और एयर इंडिया की उड़ान (आईएक्स-2780) और इंडिगो की (6ई-700) निरस्त कर दी गईं। इसके अलावा (क्यूपी-1451) समेत कई उड़ानें लेट हो गईं। लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर मुंबई की उड़ानों के यात्री परेशान रहे और उन्हें पता नहीं चल पा रहा था कि जिन उड़ानों के लिए उन्होंने टिकट लिया है, वे जाएंगी या नहीं। शाम तक यात्री एयरपोर्ट की हेल्प डेस्क से लेकर एयरलाइंस के काउंटरों पर पूछताछ करते दिखाई पड़े। यह भी पढ़ें
उत्तराखंड के 35 हजार पेंशनर्स को बड़ी राहत,गोल्डन कार्ड योजना से जुड़ने का मौका
उड़ान संचालन पर व्यापक प्रभाव
मुंबई में भारी बारिश की वजह से दृश्यता कम हो गई थी और फ्लाइटों का परिचालन प्रभावित हुआ। करीब एक से डेढ़ घंटे तक परिचालन पूरी तरह ठप रहा, जिसके कारण लगभग 50 उड़ानें निरस्त करनी पड़ीं। यात्रियों को इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। यह भी पढ़ें
Government Schemes: अगले 3 से 4 साल में खुद की दाल खाएगा यूपी, जानें सरकार की योजना
इस स्थिति को देखते हुए यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई है ताकि वे किसी भी असुविधा से बच सकें। यह भी पढ़ें