लखनऊ

इन राज्यों के लिए दिवाली, छठ पूजा पर लखनऊ से होकर गुजरेगी 28 ट्रेनें, कर लें तैयारी, देखें पूरी लिस्ट

त्योहारी सीजन में आपको अपने घर तक पहुंचने में आ रही समस्याओं का रेलवे समाधान करने जा रही है।

लखनऊOct 15, 2020 / 09:25 pm

Abhishek Gupta

लखनऊ. त्योहारी सीजन में आपको अपने घर तक पहुंचने में आ रही समस्याओं का रेलवे (Indian Railways) समाधान करने जा रही है। लखनऊ से गुजरने वाली 28 ट्रेनों को चलाने की रेलवे विभाग ने अनुमति दे दी है। यह ट्रेनें बिहार, राजस्थान व उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई जा रही है। रेलवे विभाग काफी दिनों से त्योहार के लिए कुछ बंद पड़ी, तो कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी में लगी है। इस कड़ी में 28 ट्रेनों को हरी झंडी मिलने वाली है, जिससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों में बाघ, जनता व मरुधर एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं। जल्द ही इन्हें चलाने के नोटिफिकेशन जारी होंगे।
ये भी पढ़ें- यह दीवाली अयोध्या को गोबर के दीपों से रोशन करेगी, गणेश-लक्ष्मी भी गोबर से बनेगी

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते करीब सात महीने से राजस्थान और उत्तराखंड रेल नेटवर्क से कटा था। अब जब अनलॉक हो चुका है, तो ऐसे में कुछ स्पेशन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है, हालांकि उनमें बेगमपुरा एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस स्पेशल जैसी ट्रेनें शामिल नहीं है। छठ पूजा, दीपावली को भी ध्यान में रखकर भी गाड़ियों के चलाने की अनुमति दी जाएगी। जोनल स्तर पर इनकी तारीख तय कर दी जाएंगी।
यह ट्रेनें चलेंगे लखनऊ से
-गोरखपुर पुणे स्पेशल (Gorakhpur Pune Special)

-पुणे लखनऊ स्पेशल (Pune Lucknow special)

-यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल (Yashwantpur Lucknow Express Special)

-यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल (Yashwantpur Lucknow superfast special)
-लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र स्पेशल (Lucknow Junction Patliputra special)

-आनंद विहार लखनऊ स्पेशल (Anand vihar lucknow special)

ये भी पढ़ें- कोरोनाः सीएम योगी ने दिए निर्देश, एक सप्ताह तक चलेगा यह विशेष अभियान
लखनऊ से गुजरेंगी निम्म ट्रेनें-

-भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल

-गोरखपुर जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल

-गोरखपुर मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल

-छपरा दिल्ली लोकनायक स्पेशल

-इंदौर राजेंद्रनगर स्पेशल

-गोरखपुर आनंद विहार हमसफर स्पेशल
– पुणे गोरखपुर स्पेशल

– एलटीटी गोरखपुर स्पेशल

– माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी स्पेशल

– बठिंडा वाराणसी स्पेशल

-बाघ एक्सप्रेस स्पेशल

-चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल

– जोधपुर वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस स्पेशल
-उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल

– पाटलिपुत्र चंडीगढ़ स्पेशल

-राजेंद्रनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल

-आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेश्ल

-राजेंद्रनगर जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल

-दिल्ली सहरसा स्पेशल

-आनंदविहार दरभंगा स्पेशल

-गोरखपुर त्रिवेंद्रम राप्ती सागर
-अमृतसर सहरसा स्पेशल

Hindi News / Lucknow / इन राज्यों के लिए दिवाली, छठ पूजा पर लखनऊ से होकर गुजरेगी 28 ट्रेनें, कर लें तैयारी, देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.