बढ़ते कोरोना संक्रमण और लापरवाही को देखते हुए यूपी सरकार ने और सख्ती बढ़ाने के मूड में है। शनिवार को ही वैवाहिक समारोह में लोगों की संख्या सौ तक सीमित कर दी गई अब इसे और कम करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि शादी समारोह में अलग-अलग स्थितियों पर विचार किया जा रहा है। जहां जैसी स्थिति होगी जरूरी रोकथाम की जाएगी। इसके अलावा वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से किसी भी जगह आने वाले हर शख्स की प्रदेश में कोविड जांच की जाएगी।