लखनऊ

श्रमिकों को बड़ा झटका, 256 स्पेशल ट्रेनें रद्द, महाराष्ट्र-गुजरात के साथ यूपी सबसे आगे

श्रमिकों को बड़ा झटका, 236 स्पेशल ट्रेनें रद्द, महाराष्ट्र-गुजरात के साथ यूपी सबसे आगे

लखनऊJun 05, 2020 / 12:31 am

Karishma Lalwani

श्रमिकों को बड़ा झटका, 256 स्पेशल ट्रेनें रद्द, महाराष्ट्र-गुजरात के साथ यूपी सबसे आगे

लखनऊ. लॉकडाउन में कामगारों और श्रमिकों के लिए शुरू की गई श्रमिके स्पेशल ट्रेनों (Shramik Express) को विभिन्न राज्यों से रद्द कर दिया गया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने श्रमिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार तक 4040 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। वहीं राज्यों ने 256 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक के अलावा उत्तर प्रदेश शामिल है।
इस कारण रद्द हुई ट्रेनें

आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र ने 1 मई से अब तक 105 ट्रेनें रद्द की हैं। वहीं गुजरात ने 4, कर्नाटक ने 38 और उत्तर प्रदेश ने 30 ट्रेन रद्द की गई हैं। इन ट्रेनों को रद्द करने का कारण बिना प्रोटोकॉल के ट्रेनें चलाना बताया गया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘हम बिना उपयुक्त प्रोटोकॉल के ट्रेनें नहीं चला सकते। कई ऐसे मामले सामने आये जहां भेजने वाले राज्यों ने हमें ट्रेनों में सवार होने को तैयार यात्रियों की लिस्ट उपलब्ध नहीं कराई, इसलिए उन्हें रद्द करना पड़ा। दोनों तरह के राज्यों के बीच समन्वय के अभाव के कारण ट्रेनें रद्द हुईं।’
गौरतलब है कि लॉकडाउन में फंसे होने के कारण घर जाने में असमर्थ श्रमिकों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी थी। कई श्रमिकों को श्रमिक एक्सप्रेस से उनके गंतव्य स्थान रवाना किया गया। इस बीच ट्रेनों में भोजन पानी न मिलने की शिकायतें तेज हो गईं। वहीं, लॉकडाउन 4 के बाद श्रमिक ट्रेनों को बंद करने की भी चर्चा होने लगी थी। हालांकि, योगी सरकार ने कहा था कि अनलॉक-1 में श्रमिक ट्रेनों को बंद नहीं किया जाएगा। योगी सरकार ने कहा था कि यूपी में ट्रेनों का नि:शुल्क संचालन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें:

Hindi News / Lucknow / श्रमिकों को बड़ा झटका, 256 स्पेशल ट्रेनें रद्द, महाराष्ट्र-गुजरात के साथ यूपी सबसे आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.