लखनऊ

25 साल की शिक्षिका15 वर्ष के किशोर को लेकर फरार, रचा ली शादी, एडीजी तक पहुंचा मामला

Teacher absconds with teenager:देहरादून की 25 साल की एक शिक्षिका मेरठ के 15 वर्षीय किशोर को लेकर फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा था। दोनों ने शादी भी कर ली है। इस कांड की चर्चा एडीजी तक पहुंच गई है।

लखनऊNov 30, 2024 / 11:18 am

Naveen Bhatt

मेरठ के 15 साल के एक किशोर को देहरादून की 25 वर्षीय शिक्षिका भगा ले गई है

Teacher absconds with teenager:उत्तराखंड के देहरादून निवासी 25 साल की एक युवती मेरठ से 15 वर्षीय किशोर को भगाकर ले गई है। परिजन किशोर की तलाश में जुटे हुए हैं और बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। फरारी के दौरान ही युवती ने किशोर के साथ फर्जी दस्तावेज बनाकर शादी भी कर ली है। पुलिस अभी तक किशोर को बरामद नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि युवती एक स्कूल की टीचर है। युवती का परिचय कुछ माह पूर्व सोशल मीडिया पर मेरठ के लिसाड़ी गेट स्थित श्यामनगर निवासी 15 साल के किशोर से हुआ। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किया और बातचीत करने लगे। 10 दिन पहले युवती कार लेकर मेरठ आई और यहां किशोर को अपने साथ लेकर फरार हो गई। इसके बाद किशोर के बालिग होने के फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और युवती ने गाजियाबाद में उससे शादी कर ली। अब दोनों कहीं फरार हो गए। किशोर के परिजन उसकी तलाश में लगे रहे और पता नहीं चला तो थाना लिसाड़ी गेट पहुंचे। उसके बाद मामला एडीजी तक पहुंच गया है।

एडीजी तक पहुंची कांड की चर्चा

25 साल की लड़की और 15 साल के किशोर के फरार होने का मामला यूपी और उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि युवती कार में बैठाकर किशोर को अपने साथ ले गई थी। उसके बाद उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर किशोर से गाजियाबाद में शादी भी कर ली।बताया जा रहा है कि किशोर के परिजनों ने शादी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के तमाम प्रयास भी किए,लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। परिजन किशोर की टीसी निकलवाने के लिए स्कूल भी पहुंचे, मगर उन्हें टीसी नहीं दी गई। अब इस कांड के गूंज यूपी के एडीजी तक भी पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:13 IAS समेत 18 अफसरों के तबादले

Hindi News / Lucknow / 25 साल की शिक्षिका15 वर्ष के किशोर को लेकर फरार, रचा ली शादी, एडीजी तक पहुंचा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.